बेटियों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता रहकर जिले का गौरव बढ़ाया

0
81

हनुमानगढ़। जिले की बेटियों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता रहकर जिले का गौरव बढ़ाया है। मंगलवार को विजेता बेटियों के हनुमानगढ़ पहुंचने पर शारीरिक शिक्षक संघ एवं खेल प्रेमियों द्वारा विजेता बेटियों व कोच अजय जोशी का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। कोच अजय जोशी ने बताया कि बारा जिले के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अंता में 17 से 23 सितंबर तक आयोजित 68 वी राज्य स्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ जिले की बेटियों ने विजेता रहकर जिले को गौरान्वित किया है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में फाइनल मैच हनुमानगढ़ बनाम भीलवाड़ा के मध्य हुआ जिसमें 22- 9 के स्कोर से हनुमानगढ़ टीम ने विजेता का खिताब अपने नाम किया। इसी के साथ छात्र वर्ग ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

शारीरिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जनक सिंह ने बताया कि हनुमानगढ़ जिले में खेल की अनेकों प्रतिभागी छुपी है और राज्य सरकार द्वारा आयोजित उक्त प्रतियोगिताओं के माध्यम से खिलाड़ियों को उचित मंच मिलता है। उन्होंने बताया कि जिले की बेटियों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता का खिताब प्राप्त कर जिले का मान पूरे प्रदेश में बढ़ाया है। उन्होंने उक्त जीत के लिए कोच अजय जोशी एवं पूरी टीम को बधाई देते हुए राष्ट्रीय स्तर पर विजेता रहने की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर शारीरिक शिक्षक प्रभुदयाल, कृष्णलाल, टीम प्रभारी प्रियंका, राकेश दहिया, रामनाथ मीना, कमलेश सिंह, हाकम अली, विजय सोलंकी, सुनील बंदडा, करण शर्मा, रिछपाल, बंसीलाल कटारिया, विनोद बनिया सहित अन्य खेलप्रेमी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।