BSNL के इस सुपर प्लान के आगे फेल हुई प्राइवेट कंपनियां, मिलेगा 5000GB डेटा, जानें कीमत और ऑफर्स

डेटा खत्म होने के बाद यूजर्स को 10Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट मिलेगा। इस प्लान की खास बात यह है कि बीएसएनएल अपने इस प्लान के साथ कोई इंस्टॉलेशन चार्ज नहीं ले रहा है

0
66

BSNL प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के लिए धीरे-धीरे मुसीबत बनती जा रही है। दरअसल, ऐसा इसलिए हो रहा है कि BSNL अन्य कंपनियों के मुकाबले यूजर्स के लिए सस्ता प्लान पेश कर रही है। जिससे यूजर्स अब BSNL को अन्य कंपनियों के मुकाबले ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

अब हाल ही में BSNL ने 999 रुपये (BSNL 999 Plan) का प्लान निकाला है। जिसमें यूजर को 5000GB डेटा मिलता है। इसमें यूजर्स को 200Mbps की तगड़ी स्पीड से इंटरनेट ऑफर किया जा रहा है। आइए, जानते हैं इस प्लान के बारें में सबकुछ विस्तार से…

ये ही नहीं, BSNL ने बताया, यूजर्स अपने नंबर से BSNL को 18004444 नंबर पर WhatsApp में Hi लिखकर इस प्लान को ले सकते हैं। इसके अलावा यूजर X पोस्ट पर दिए गए QR कोड को स्कैन करके भी यह प्लान ले सकते हैं। यूजर्स इस प्लान को लेने के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ नजदीकी टेलीफोन एक्सचेंज से संपर्क कर सकते हैं।

BSNL 999 प्लान के ऑफर्स
BSNL ने 23 सितंबर को ट्विटर यानी एक्स पर इसकी जानकारी दी। यह प्लान 999 रुपये महीने में आता है। इस प्लान में यूजर को पूरे एक महीने के लिए 5000GB इंटरनेट डेटा मिलता है। इस प्लान में 200Mbps की स्पीड से इंटरनेट ऑफर किया जा रहा है। डेटा खत्म होने के बाद यूजर्स को 10Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट मिलेगा। इस प्लान की खास बात यह है कि बीएसएनएल अपने इस प्लान के साथ कोई इंस्टॉलेशन चार्ज नहीं ले रहा है यानी आप फ्री में घर में इंटरनेट लगा सकते हैं।

इसके अलावा BSNL यूजर को इस ब्रॉडबैंड प्लान के साथ फ्री में कई OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी ऑफर किया जा रहा है। यूजर को Disney Plus Hotstar, Sony LIV, Zee5, YuppTV, Hungama जैसे OTT प्लेटफॉर्म का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। यही नहीं, यूजर को इस प्लान में पूरे देश में किसी भी नंबर पर फ्री में अनलिमिटेड कॉलिंग भी ऑफर की जा रही है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं