बैंक ऑफ बड़ौदा ने लॉन्च किया ट्रैवल डेबिट कार्ड, जानिए क्या मिलेंगे फायदें?

0
127

EaseMyTrip के साथ मिलकर BOB यानी बैंक ऑफ बड़ौदा ने ट्रैवल डेबिट कार्ड (bank of baroda travel card) लॉन्च किया है। यह कार्ड यात्रा और होटल में ठहरने पर आकर्षक छूट और ऑफर, ओटीटी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की मुफ्त वार्षिक सदस्यता तथा लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर वाउचर और छूट भी प्रदान करेगा। हवाई, बस टिकट की बुकिंग इस कार्ड से करने पर अच्छी छूट मिलेगी।

बैंक ऑफ बड़ौदा के कार्यपालक निदेशक संजय मुदालियर ने कहा, यह को-ब्रांडेड कार्ड सही मायनों में हमारे ग्राहकों के लिए यात्रा और जीवनशैली के अनुभव को नए सिरे से परिभाषित करता है और उन्हें महत्वपूर्ण फायदे उपलब्ध करवाता है। यह कार्ड हमारे उन ग्राहकों की बढ़ती आकांक्षाओं को पूरा करता है जो यात्रा करना पसंद करते हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा ईजमाईट्रिप डेबिट कार्ड मौजूदा दौर के ग्राहकों की उम्मीदों को पूरा करने के लिए विशिष्ट और क्यूरेटेड लाभ प्रदान करने के हमारे प्रयासों का प्रतीक है।

क्या मिलेंगे फायदें-

  • घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ान बुकिंग पर 10% की तत्काल छूट
  • घरेलू और अंतरराष्ट्रीय होटल बुकिंग पर 15% की तत्काल छूट
  • बस बुकिंग पर 10% की तत्काल छूट
  • एयरपोर्ट ट्रांसफर/आउटस्टेशन कैब बुकिंग पर 10% की तत्काल छूट
  • एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस
  • निःशुल्क घरेलू एयरपोर्ट लाउंज सुविधा (2 प्रति तिमाही) और अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट लाउंज सुविधा (2 प्रति वर्ष)
  • अमेजन प्राइम, Zee5 और सोनी लिव की निःशुल्क प्रीमियम वार्षिक सदस्यताएं
  •  निःशुल्क 12 महीने का गाना प्लस सब्सक्रिप्शन
  •  बिग बास्केट, ब्लिंकिट और फ्लिपकार्ट जैसे लोकप्रिय ब्रांडों के लिए वाउचर
  • हर तिमाही में बुक माई शो पर मूवी या नॉन-मूवी टिकट पर ₹250 की सीधी छूट
  •  हर महीने जोमैटो और अमेजन पर तत्काल छूट

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं