Railway Recruitment 2024: रेलवे में 5066 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास करें तुरंत अप्लाई

0
58

रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, पश्चिमी रेलवे ने अप्रेंटिस के 5066 पदों (Railway Recruitment 2024) पर भर्ती निकाली है। जिसमें फिटर, वेल्डर, कारपेंटर, पेंटर, टर्नर, इलेक्ट्रीशियन समेत कई ट्रेड्स के अप्रेंटिस के पद पर नियुक्ति की जाएगी। वे उम्मीदवार जिन्होंने वेल्डर, फिटर, इलेक्ट्रीशियन, टर्नर, पेंटर आदि ट्रेड से आईटीआई की है, वे इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह भी बता दें कि इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को कोई लिखित परीक्षा और इंटरव्यू नहीं देना होगा।

आयु सीमा :

  • न्यूनतम : 15 वर्ष
  • अधिकतम : 24 वर्ष
  • आयु सीमा में OBC वर्ग के लिए तीन साल की छूट दी जाएगी।
  • SC, ST के लिए पांच साल और दिव्यांगों को दस साल की छूट दी जाएगी।

आवदेन शुल्क:
पश्चिम रेलवे में अप्रेंटिस के पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। हालांकि एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क जमा नहीं करना होगा।

ये भी पढ़ें: टॉप 10 एग्रीकल्चर कॉलेज इन इंडिया

चयन प्रक्रिया: 
नियुक्तियां फिटर, वेल्डर, कारपेंटर, पेंटर, टर्नर, इलेक्ट्रिशियन समेत कई ट्रेड्स के लिए की जाएंगी। भर्ती 10वीं कक्षा व आईटीआई कोर्स में प्राप्त मार्क्स के आधार पर होगी। इसी मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा। मेरट 10वीं और आईटीआई के नंबर के आधार पर तय की जाएगी। दोनों कक्षाओं का 50-50 फीसदी का वेटेज दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Railway Jobs 2024: रेलवे में 1376 पदों पर भर्ती निकाली, सैलरी 44 हजार प्रतिमाह

आवेदन की अंतिम तारीख:
इन पदों के लिए ऑनलाइन आवदेन करने की अंतिम तिथि 22 अक्टूबर 2024 है। वहीं शुरु होने की 23 सितंबर 2024 है।

लेटेस्ट खबरों के लिए व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े, यहां लिंक पर क्लिक करें…

ऐसे करें आवेदन :

  • ऑफिशियल वेबसाइट rrc-wr.com पर जाएं।
  • होम पेज पर दिए गए लिंक पर आरआरसी (एनसीआर) की वेबसाइट पर लॉग इन करें।
  • पर्सनल डिटेल्स दर्ज करें।
  • रजिस्ट्रेशन के समय उम्मीदवारों के पास आधार कार्ड होना चाहिए। उम्मीदवारों को 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर भरना होगा।
  • डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की गई कॉपी अपलोड करें।
  • फॉर्म भरें। इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।