राजकीय पशु चिकिसालय का विधिवत उदधाटन किया।

0
89

हनुमानगढ़। निकट ग्राम पंचायत मोहन मगरिया में रविवार को विधायक गणेशराज बंसल ने राजकीय पशु चिकिसालय का विधिवत उदधाटन किया। जिसमें विधायक के साथ सरपंच मास्टर राजेश कुमार नायक, पुर्व सरपंच इन्द्रजीत शर्मा, सीताराम कारगवाल, रामकुमार कारगवाल,  कृष्ण कुमार लूणा, ओमप्रकाश गोदारा, ईश्वर सिंह,  लीलुराम,  गोपाल गोदारा, श्रीराम लुणा, हरदयाल चाहर, राजेन्द्र चाहर, भागाराम,कालू राम चाहर ने शिरकत की। उद्धाटन के पश्चात पंचायत भवन में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। सरपंच राजेश नायक ने बताया उक्त राजकीय पशु चिकित्सालय का विधायक गणेशराज बंसल के प्रयासों से तुरन्त प्रभाव से पशु चिकित्सालय में वरिष्ठ चिकित्सकों की नियुक्ति हुई है। उन्होने बताया कि उक्त भवन का निर्माण 37 लाख की लागत से किया गया है। उक्त चिकिसालय के बनने से गांव वालों को पशु को लेकर शहर की और नही भागना पड़ेगा, उन्हे ग्रामीण स्तर पर ही पशुपालन से संबंधित योजनाओं का तो लाभ मिलेगी व साथ ही पशुओं का ईलाज भी स्थानीय स्तर पर होगा।

ग्रामीणो ने विधायक गणेश राज बंसल को अतिवृष्टि से फसलों के हुए नुकसान व पानी की निकासी की समस्याओं  से अवगत करवाया, जिसके लिए विधायक ने राजस्व विभाग को दूरभाष से बात कर जल्दी सर्वेक्षण करवाने को कहा और पानी निकासी के लिये सहायक अभियंता को इसके लिये प्रोजेक्ट बनाने को कहा। विधायक ने कहा अधिकारियों को सख्ती से निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में निवास कर रहे लोगों के साथ किसी भी तरह का भेदभाव बर्दाशत नही होगा। उन्होने कहा कि ग्रामीण आंचल में हो रहे विकास कार्य के लिए जितना रुपया चाहिए उतना ले लो लेकिन काम एक दम सही व गुणवंता पूर्ण होने चाहिए। ग्रामीणों ने बिजली, पानी की समस्या से विधायक को अवगत करवाया। ग्राम पंचायत सरपंच राजेश नायक व इंदरजीत शर्मा ने विधायक गणेशराज बंसल को शाल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया । मंच संचालन कुलवंत सुथार ने किया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।