राजस्थान में अजमेर जिले के रूपनगढ़ ( Ajmer Rupangarh News) में जमीन विवाद में किशनगढ़ के पूर्व विधायक नाथूराम सिनोदिया के बेटे भंवर सिनोदिया की हत्या के आरोप में बलवाराम चौधरी जेल में सजा काट रहे है। इसी बीच रविवार को उसके भांजे और साथियों ने उनकी रूपनगर स्थित श्वेतांबर जैन समाज छात्रावास की जमीन पर बनाई जा रही दुकानों का विरोध करते हुए हमला कर दिया।
इसी दौरान बलवाराम चौधरी के साथियों ने आकर मौके से दुकान बनाने वाले ग्रामीणों के साथ मारपीट की और जेसीबी से दुकान तोड़ने की भी कोशिश की। इस बात को लेकर रुपनगढ़ के ग्रामीण एकत्र होकर जेसीबी के साथ तोड़ फोड़ की। वही दूसरी तरफ मारपीट करने आए बलवाराम चौधरी के भांजे दिनेश चौधरी ने करीब तीन-चार राउंड फायर किया। जिसमें 2 ग्रामीण की मौत हो गई। इस मारपीट में तीन-चार व्यक्ति घायल हो गए।
मामला अजमेर में रूपनगढ़ का रविवार सुबह 11.30 बजे का है। डीएसपी ग्रामीण सत्यनारायण यादव ने बताया- गोली लगने से रूपनगढ़ निवासी शकील लंगा (25) की मौत हुई है। जबकि नारायण (32) पुत्र नानूराम घायल हुआ है। उसे किशनगढ़ से अजमेर रेफर किया गया है। घटना में शामिल आरोपियों की पहचान कर उनके ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। घटना स्थल पर फोर्स तैनात है।
Ajmer, Rajasthan: Regarding the land dispute, Om Prakash Meghwal (IG Ajmer Range) says, “Today afternoon, Rupangarh police station in-charge received information about the land dispute. When he reached the spot, he found that a fight was going on between two groups, and one… pic.twitter.com/6YFAfiSkeg
— IANS (@ians_india) September 22, 2024
ये भी पढ़ें: MMS लीक होने के बाद फिर से इंटरनेट पर छाया भोजपुरी एक्ट्रेस Trisha Kar Madhu का VIDEO
डीएसपी ने बताया- जैन छात्रावास के आगे पंचायत की जमीन है। यहां लंगा परिवार का कब्जा है। इस जमीन पर पिछले दिनों पंचायत ने पट्टे दिए हैं। आज यहां लंगा परिवार की ओर से दुकान का निर्माण करवाया जा रहा था।
ये भी पढ़ें: टॉप 10 एग्रीकल्चर कॉलेज इन इंडिया
इसी दौरान सुबह बलवा राम चौधरी( बीआरसी) ग्रुप के लोग यहां पहुंचे और दोनों पक्षों में झड़प हो गई। इसके बाद बीआरसी ग्रुप के लोग यहां से चले गए। करीब आधे घंटे बाद वे कुछ अन्य लोगों को लेकर आया। कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई। इसके बाद पत्थरबाजी और फायरिंग हो गई।
ये भी पढ़ें: नेता ने दी वर्दी उतारने की धमकी, गुस्से में ‘सिंघम’ बना सिंगरौली का ASI, देखिए VIDEO
View this post on Instagram
क्या था भंवर सिनोदिया हत्याकांड
कांग्रेस के पूर्व विधायक नाथूराम सिनोदिया के पुत्र भंवर सिनोदिया की 9 मार्च 2011 को जमीनी विवाद को लेकर बलभा जाट, सिकंदर, शहजाद सहित अन्य आरोपियों ने अपहरण कर साली के जंगल में हत्या कर दी थी। भागचंद चोटिया भंवर सिनोदिया के अपहरण का एकमात्र मुख्य चश्मदीद गवाह था। जयपुर रोड बालाजी मंदिर के पास शाम 4 बजे बाइक पर आए तीन अज्ञात हमलावरों ने मुख्य चश्मदीद गवाह भागचंद चोटिया की सरेआम फायरिंग कर हत्या कर दी थी। फिलहाल ये मामला हाईकोर्ट में है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।