गैजेट्स डेस्क: जियो धीरे धीरे मार्केट में अपने पैर पसार रहा। रिलायंस जियो सिर्फ जियो सिम और फोन तक की सीमित ना रहते हुए टीवी और लैपटॉप के क्षेत्र में आने की तैयारी में है। जी हां ताजा रिपोर्ट्स मानें तो कपंनी जल्द जियो लैपटॉप भी बाजार में उतारने वाली है।
कैसा होगा JIO Laptop:
अगर रिपोर्ट्स पर भरोसा किया जाए तो जियो ब्रांड का लैपटॉप कंपनी के LYF स्मार्टफोन की तरह ही होगा, यानी लैपटॉप में 4G सिम कार्ड स्लॉट दिया होगा। कंपनी के लाइफ ब्रांड स्मार्टफोन चीन निर्मित थे, जिन्हें रिब्रांडेड किया गया था। माना जा रहा है कि इसी तरह, ये लैपटॉप भी Foxconn निर्मित होंगे जिन्हें भारत में थोड़ा बदलाव करके बेचा जाएगा। इस लैपटॉप में 13.3 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले हो सकती है। इसमें वीडियो कॉलिंग के लिए एचडी कैमरा दिया होगा।
क्या होंगे Jio Laptop के खास फीचर्स:
रिपोर्ट की मानें तो जियो लैपटॉप में चॉकलेट की स्टाइल स्लिम कीबोर्ड होगा। इसमें मैग्नीशियम एलॉय बॉडी होगी और कूलिंग फैन नहीं होगा। यह 12.2 mm पतला और 1.2 किलोग्राम वजन वाला होगा। जियो 4G VoLTE लैपटॉप में इंटेल पेंटियम क्वाड-कोर प्रोसेसर, 4 जीबी की रैम और 64 जीबी की स्टोरेज हो सकती है। कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में ब्लूटूथ, माइक्रो HDMI पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट और माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी होगा।
क्या है Jio Set Top Box:
रिलायंस जियो आने वाले वक्त में DTH (डायरेक्ट टू होम) सर्विस भी दे सकता है। उसके सेट बॉक्स की कुछ फोटोज भी लीक हुई हैं। इतना ही नहीं उसके प्लान, वेलकम ऑफर के बारे में भी सोशल मीडिया पर बात की जा रही है। कहा जा रहा है कि रिलायंस की तरफ से वेलकम ऑफर भी दिया जाएगा। ठीक वैसा ही जैसा कि सिम के साथ दिया गया था। इसमें भी काफी कुछ फ्री मिलने की उम्मीद है।
- बड़े काम का है यह MMS, 50 लाख बार देख चुके हैं लोग
- Whatsapp जल्द दे सकता है UPI के जरिए पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा
- Jio के बाद Aircel दे रहा है अनलिमिटेड फ्री इंटरनेट का ऑफर
- Whatsapp जल्द दे सकता है UPI के जरिए पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा
- कितना सेफ है पीरियड्स में इंटीेमेट होना, जानें हर सवाल का जवाब..
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)