जरूरतमंद बच्चों को पाठ्य सामग्री का वितरण किया

0
43

हनुमानगढ़। रोटरी क्लब हनुमानगढ़ सेंट्रल द्वारा बुधवार को जंक्शन वार्ड 54 स्तिथ राजकीय प्राथमिक संस्कृत पाठशाला मैं जरूरतमंद बच्चों को पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। क्लब अध्यक्ष सुरेंद्र सैनी ने बताया कि रोटरी क्लब हनुमानगढ़ सेंट्रल द्वारा समय-समय पर सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है । उन्होंने बताया कि राजकीय प्राथमिक संस्कृत पाठशाला को रोटरी क्लब हनुमानगढ़ सेंट्रल द्वारा गोद लिया हुआ है और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में आ रही समस्याओं का हल करवाना क्लब की प्राथमिक जिम्मेदारी है, इसी को देखते हुए जरूरतमंद विद्यार्थियों को क्लब द्वारा पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया है। उन्होंने विद्यालय प्रिंसिपल प्रकाश चंद्र शर्मा को आश्वस्त किया कि भविष्य में अगर विद्यार्थियों की शिक्षा दीक्षा के लिए किसी भी तरह की सहयोग की आवश्यकता होगी तो क्लब सदैव तत्पर रहेगा। इस मौके पर अध्यक्ष सुरेंदर सैनी, सचिव विनय जिंदल, कोषाध्यक्ष केशव शर्मा, डॉ बीके चावला, कमल जैन, जेपी गर्ग, सेवानिवृत्त अधिशासी अभियंता सुभाष बंसल, सुरेश जेके, हेमंत गोयल, बलजिंदर सिंह, अतुल गुम्बर, नरेश गर्ग व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।