iPhone 16 ने गिराई iPhone 15 की कीमत, खरीदने का है सबसे अच्छा मौका, जानें ऑफर्स

0
127

iPhone 16 सीरीज के लॉन्च होते ही एपल ने अपने पुराने Phone मॉडलों की कीमतों में 10,000 रुपये तक की कटौती की। Apple ने iPhone 15 और iPhone 14 की कीमतों में काफी कमी की है और iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को ऑफिशियल  Apple स्टोर वेबसाइट से हटा दिया है। अगर आप इस समय सस्ते में iPhone 15 खरीदना चाहते हैं तो ये समय आपके लिए बेस्ट है।

iPhone 14 की कीमत
iPhone 14 की कीमत में भी गिरावट देखी गई है। 128GB वैरिएंट की कीमत अब 59,900 रुपये है जबकि 256GB वैरिएंट की कीमत अब 69,900 रुपये और टॉप-एंड वैरिएंट की कीमत अब 89,900 रुपये है। iPhone 14 Plus की कीमत में भी 10,000 रुपये तक की गिरावट देखने को मिल रही है।

ये भी पढ़ें: Apple Event: iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro max लॉन्च, जानें सभी फीचर्स

iPhone 13 की कीमत
अगर आपका बजट काफी कम है तो Apple iPhone 13 भी आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है, जो फ्लिपकार्ट पर इस वक्त लगभग 50 हजार रुपये में मिल रहा है। हालांकि एप्पल ने इसे आधिकारिक तौर पर डिस्कंटीन्यू कर दिया है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि अब इस फोन को एप्पल सपोर्ट नहीं मिलेगा।

ये भी पढ़ें: iPhone 16 Series के अलावा Apple के Airpods ने मचाई धूम, जानें कीमत और फीचर्स

iPhone 15 और 15 Plus की कीमत 
अमेजन पर इस समय iPhone 15 128 जीबी ब्लैक वेरिएंट को काफी कम दाम में खरीदा जा सकता है। इसकी असली कीमत 97,900 रुपये है लेकिन अभी इसे डिस्काउंट के साथ 69,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसे खरीदने पर अभी 12% का डिस्काउंट मिल रहा है लेकिन इसे खरीदने के लिए आपको कुछ टर्म एंड कंडीशन को पूरा करना होगा।

ये भी पढ़ें: iPhone 16 की धांसू एंट्री के बीच, धड़ाम से गिरी आईफोन 13, 14, 15 की कीमतें, जानें कहां से खरीदें?

वहीं, 256GB वैरिएंट जिसकी कीमत 89,900 रुपये थी, वह अब 79,900 रुपये में उपलब्ध है। टॉप-एंड 512GB वैरिएंट, जिसे 1,09,900 रुपये में लॉन्च किया गया था, उसे आप अब बिना किसी बैंक ऑफर के 99,900 रुपये में खरीद सकते हैं।


iPhone 15 के फीचर्स
आईफोन 15 में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले मिलता है, जो 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। इसमें  बैक पैनल पर 48MP का प्राइमरी सेंसर है। जबकि 12MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर है। इसके अलावा, सेल्फी के लिए 12MP का सेंसर दिया गया है। इस फोन में  A16 Bionic चिपसेट इस्तेमाल किया गया है। साथ ही इसमें 3,349 mAh की बैटरी भी मिलती है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।