80 हजार की कीमत में AI फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ iPhone 16 और iPhone 16 Plus

0
163

एपल ने आज 9 सितंबर को अपने साल के सबसे बड़े इवेंट ‘इट्स ग्लोटाइम’ में AI फीचर्स के साथ आईफोन 16 लॉन्च किया। इस बार भी कंपनी ने iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max, कुल चार मॉडल पेश किए हैं। आईफोन के साथ-साथ Apple Watch और AirPods की नई रेंज भी पेश की है। आइए सबसे पहले iPhone 16 और 16 Plus के बारे में जानते हैं।

इस बार आईफोन में एक्शन बटन दिया गया है। इसे नए रंग  अल्ट्रामरीन, टील, और पिंक कलर्स में लॉन्च किया गया है. इसके अलावा इसे व्हाइट और ब्लैक में कलर्स में भी लॉन्च किया है। एप्पल ने एक मजबूत सिरेमिक शील्ड और ग्लास फिनिश देने का भी दावा किया है। इसमें 2,000 निट्स तक की पीक ब्राइनेटस दी गई है, जो कड़ी धूप में भी कंटेंट देखने को में मदद करती है। इसमें एक कस्टमाइजेबल एक्शन बटन है, जिसमें शॉर्टकट्स सेट कर सकते हैं।

iPhone 16 सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स
iPhone 16 में आपको 6.1 इंच स्क्रीन दी जाएगी। इसी तरह आईफोन 16 प्लस में 6.7 इंच स्क्रीन डिस्प्ले दी जाएगी। iPhone 16 Pro में 6.3 इंच की स्क्रीन है और iPhone 16 Pro Max में 6.9 इंच की स्क्रीन है। यानी iPhone 16 Pro Max की स्क्रीन सबसे बड़ी है।

इसमें एक्शन बटन के साथ नया कैमरा कंट्रोल बटन दिया जाएगा। फोन नया apple A18 bionic चिपसेट के साथ आएगा। यह आईफोन 15 के मुकाबले में 2x फास्टर होगा। इसमें 3nm बेस्ड चिपसेट दी जाएगी। यह आईफोन 15 के मुकाबले में 30 फीसद फास्ट होगा। इसमें ऐपल इंटेलिजेंस सपोर्ट मिलेगा।

ये भी पढ़ें:  iPhone 16 की धांसू एंट्री के बीच, धड़ाम से गिरी आईफोन 13, 14, 15 की कीमतें, जानें कहां से खरीदें?

iPhone 16 का कैमरा फंक्शन
इमसें ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसका मेन कैमरा 48MP का है। इसके अलावा 12MP अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया जाएगा, जो 2x टेलीफोटो लेंस के साथ आएगा। इसमें मैक्रो फोटोग्रॉफी का सपोर्ट मिलेगा। इससे स्पेशियल वीडियो कैप्चर कर पाएंगे। इसकी मदद से 60fps पर 4k वीडियो कैप्च कर पाएंगे। इसमें डॉल्बी Vision सपोर्ट दिया जाएगा। आईफोन 16 में फ्यूजन कैमरा लेंस दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: iPhone 16 से कितना अलग होगा iPhone 17 Pro Max? जानें फीचर और कीमत

iPhone 16 सीरीज की क्या है कीमत
iPhone 16 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये, जबकि iPhone 16 Plus की शुरुआती कीमत 89,900 रुपये होगी।ये 128GB, 256GB, और 512GB स्टोरेज विकल्पों में आएंगे।

कैसे काम करेगा एप्पल का एआई फीचर
एप्पल ने iPhone 16 सीरीज के साथ Apple Intelligence को भी पेश किया। यह एप्पल का अपना खुद का पर्सनल एआई एसिस्टेंट है। इसे कंपनी ने नए आईफोन के कई सारे सेक्शन के साथ एंटीग्रेड किया है। Apple Intelligence  का सपोर्ट आपको गैलरी, ईमेल और चैट में भी मिलेगा। Apple Intelligence  आईफोन में आने वाले नोटिफिकेशन को भी समराइज करेगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।