नुकेरा प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग

0
77
हनुमानगढ़। डॉ. अम्बेडकर अनुसूचित जाति अधिकारी-कर्मचारी एसोसिएशन ने नुकेरा गैंगरेप प्रकरण की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है। सोमवार को एसोसिएशन सदस्यों ने मुख्यमंत्री के नाम कुल छह मांगों संबंधी ज्ञापन अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदीलाल मीणा को सौंपा। ज्ञापन के जरिए संगरिया पुलिस थाना प्रभारी व प्रकरण के प्रारम्भिक अनुसंधान अधिकारी को तुरंत बर्खास्त करने, पीडित बच्चियों के साथ मारपीट करने वाली महिला कांस्टेबल को बर्खास्त कर सुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने, प्रकरण में संलिप्त सभी आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने, पीडित बच्चियां जब तक चाहें उनकी पढ़ाई व सुरक्षा की जिम्मेवारी सरकार ले, बाद में पूर्ण शिक्षा की योग्यता के अनुरूप सरकारी नौकरी देने, पीडि़त बच्चियों के परिवार को 50 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान करने की मांग की गई। इस मौके पर एसोसिएशन जिलाध्यक्ष सुमेर सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।