मेले को लेकर तैयारीयां जोरो पर

0
53

 हनुमानगढ़। गुरुद्वारा शहीद बाबा सुखा सिंह शहीद बाबा मेहताब सिंह में हर साल की तरह इस साल भी 8 व 9  सितंबर 2024 को शिरोमणी सेवा रतन, शिरोमणी पंथ रतन सिंह साहिब बाबा बलबीर सिंह जी अकाली 96 करोड़ी,14वे  मुखी शिरोमणी पंथ अकाली बुढ़ा दल पंजवा तख्त, चलदा वहींर, चक्रवर्ती निहंग सिंह पंजाब भारत के सानिध्य  में बड़ी श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया जाएगा । जिसको लेकर आज बाबा जोगा सिंह, बाबा जग्गा सिंह ने बताया शहीदी जोड़ मेले को लेकर रखे गये लाड़ी वार अखण्ड पाठो में आज 15 अखण्ड पाठो के भोग डाले गए व 15 नये अखण्ड पाठो के प्रकाश करवाये गये । बाबा जोगा सिंह ने बताया जोड़ मेले को लेकर तैयारिया जोरो पर चल रही है,दुकाने लगने लगे गई है,टैन्ट,आशीयाने लगाने वाले अपना काम जोरो से कर रहे है। गुरूद्वारा साहिब को रंगीन लाईट कि लंड़ीयो से सजाया गया है, साधसंगत का आना जारी है, 8 सितम्बर को रात्रि दिवान फोर्ट स्कूल ग्राउंड में सजेंगे, जिसमे बाहर से आये गुरज्ञानी,इतिहासकार, कथा वाचक गुरु की महिमा का बखान करेंगे व 9  सितंबर 25 भादू को सुबह लाड़ीवार रखे अखण्ड पाठो के भोग डालकर दोपहर के खुले दिवान सजेंगे.

भाई गुरकीरत सिंह जी हजूरी रागी जत्था,श्री दरबार साहिब श्री अमृतसर साहिब जत्थेदार बाबा मनमोहन सिंह जी बारन वाले, ज्ञानी प्रितपाल सिंह जी कथा वाचक गुरुद्वारा दुख निवारण साहब पटियाला, भाई सुखजीत सिंह कथा वाचक ढाड़ी जत्था,ज्ञानी लखविंदर सिंह पारस, स्टेज की सेवा बाबा मोर सिंह श्री दमदमा साहब इसके अलावा पंथ के प्रचारक कथा कीर्तन से संगत को निहाल करेंगे । इस मौके पर मुख्य सेवादार बाबा जोगा सिंह, बाबा जग्गा सिंह ने साधसंगत से विनती की के गुरु घर में चल रही लंगर हाल की कार सेवा में अपना सहयोग करें व शहीदी जोड़ मेले में पहुंचकर गुरु घर की खुशियां प्राप्त करें। आज अखण्ड पाठ के भोग पर प्रकाश करवाने वाले परिवारो को बाबा जग्गा सिंह ने गुरू घर कि बक्शीस सरोपा देकर सम्मान किया । गुरू का अटूट लंगर वितरण किया गया

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।