Teachers Day 2024: टीचर्स डे के खास मौके पर भेजिए ये 10 मैसेज.. हिन्दी और इंग्लिश में

0
322

हर साल 5 सितंबर को देश भर में शिक्षक दिवस मनाया जाता है। 5 सितंबर देश के लिए इसलिए खास दिन होता है, क्योंकि भारत के पहले उपराष्ट्रपति और भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती भी होती है। अगर आप भी अपने टीचर्स को इस दिन शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं तो हम यहां हिन्दी और इंग्लिश भाषा में कुछ चुनिंदा मैसेज साझा कर रहे हैं उम्मीद है आपको पसंद आएं…Happy Teacher Day…

अक्षर-अक्षर हमें सिखाते
शब्द-शब्द का अर्थ बताते
कभी प्यार से कभी डांट से
जीवन जीना हमें सिखाते !
Happy Teachers Day !

साक्षर हमें बनाते हैं
जीवन क्या है समझाते हैं
जब गिरते हैं हम हार कर
तो साहस बढ़ाते हैं
ऐसे महान व्यक्ति ही शिक्षक कहलाते हैं !
Happy Teachers Day !

ये भी पढ़ें: Teacher Day: ये है भारत का ‘गुरुओं वाला गांव’, जानिए ऐसा क्या है इस गांव की मिट्टी में

Teacher Day 2024 English Quotes 

  • A Happy Teachers’ Day to all the teachers who have influenced my life in so many different ways.
  • Happy Teachers’ Day to the most inspiring teacher who has always shown me the way, and who has always had my back.
  • “When educating the minds of our youth, we must not forget to educate their hearts.” – Dalai Lama
  • A heartfelt thank you to the most wonderful teacher who taught me to believe in myself and my dreams. Best wishes on Teachers’ Day.

गुरु गोविन्द दोऊ खड़े, काके लागूं पांय।
बलिहारी गुरू अपने गोविन्द दियो बताय !
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं !

ये भी पढ़ें: Jai Shree Ram Quotes: भेजें राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर प्रियजनों को शुभकामनाएं…

दिया ज्ञान का भंडार हमें
किया भविष्य के लिए तैयार हमें
हैं आभारी उन गुरुओं के हम
जो किया कृतज्ञ अपार हमें
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं !

ये भी पढ़ें: Love Quotes की मदद से कहें अपने दिल की बात, अपने साथी के चहरे पर लायें मीठी मुस्कान

गुरु बिना ज्ञान कहां,
उसके ज्ञान का आदि न अंत यहां
गुरू ने दी शिक्षा जहां
उठी शिष्टाचार की मूरत वहां !
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं !

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।