प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन जिला हनुमानगढ़ की बैठकआयोजित हुई

0
72

हनुमानगढ़। प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन जिला हनुमानगढ़ की बैठक जिलाध्यक्ष सुरेश चन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में मुख्य रूप से विद्यालय संचालक मनफुल सिंह के सुपुत्र मनीष गुणपाल द्वारा बीटेक करने के बाद सीपीटी में चयन होने के बाद अचानक  आंख में केंसर की बीमारी का शिकार हो जाने के कारण अस्तपाल में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है, उसकी सहायता के संबंध में बैठक की गई। बैठक में समस्त स्कूल संचालक अपने अपने स्तर पर सहयोग के लिए आगे आ रहे थे, बैठक के माध्यम से समस्त स्कूल संचालकों ने एकजुट होकर सहयोग करने का निर्णय लिया गया। हनुमानगढ़ तहसील के समस्त स्कूल संचालकों ने बच्चे के सहयोग के लिए तुरन्त प्रभाव से बैठक में 2 लाख 51 हजार रूपये की राशि एकत्रित की व अन्य संगठनों से भी सहयोग लेने के लिए रूपरेखा बनाई गई।

सभी सदस्यों ने मानवीय सहयोग के लिए शैक्षणिक संगठनों, समाजिक संगठनों, व्यापारिक संगठनों, विभिन्न क्लब व फाउण्डेशन के पदाधिकारियों के लिए बच्चे के ईलाज के लिए आर्थिक सहयोग की अपील की, जिससे कि बच्चे को जीवनदान मिल सके। इस मौके पर एसकेडी विश्वविद्यालय से बाबूलाल जुनेजा, बैबी हैप्पी मॉर्डन पीजी कॉलेज से तरूण विजय, प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुरेश चन्द्र शर्मा, जिला महासचिव भारतभूषण कौशिक, अशोक सुथार, मलकीत सिंह मान, राजेश मिड्ढ़ा, रणजीत ढिल्लो, आरके त्यागी, महावीर पंचारिया, विवेक भार्गव, राजेश दादरी, विजय सिंह चौहान, संजय सैन, चानणराम चौधरी, अमित मिश्रा, राम बाबू, शिंटू मिश्रा, प्रवीण गोयल, सुरेन्द्र नागपाल, गुरप्रीत सिंह अक्कू, रमेश बजाज, एसडी जोरा, राजेश वर्मा, जसवंत ढिल्लो, भरपूर सिंह व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।