राष्ट्रीय शैक्षिक सर्वेक्षण जांचेगा शिक्षा का स्वास्थ्य- योगेश पारीक

0
76

शाहपुरा भीलवाडा डाईट में कक्षा 3,6 एवं 9 के विद्यार्थियों का किया जाएगा शैक्षिक परीक्षण।तीन दिवसीय आवासीय  राष्ट्रीय शैक्षिक सर्वेक्षण एनईएस 2024 प्रशिक्षण का समापन हुआ।यह सर्वेक्षण एनसीईआरटी नई दिल्ली द्वारा संपूर्ण देश में 19 नवंबर को आयोजित होगा। इसके लिए जिला स्तर पर सभी ब्लॉकों के लिए दक्ष प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। समापन समारोह में डाईट प्राचार्य योगेश पारीक ने प्रशिक्षणार्थियों को कहा कि 3 वर्ष पूर्व संपन्न हुए एनएएस 2021 में राजस्थान का देश में श्रेष्ठ प्रदर्शन रहा अबकी बार हमें इसकी गुणवत्ता को और शिखर की ओर लेकर जाना है। एनएएस कार्यक्रम के प्रभारी प्रकाश दीक्षित ने इसकी बारीकियों को पूर्ण मनोयोग से पारंगत बनाने की बात कही। केआरपी प्रशांत चौधरी एवम मनोज कुमार सोनी ने आईसीटी एवम गतिविधि आधारित प्रशिक्षण दिया।उन्होंने अवलोकन अधिकारियों को आशवस्त किया कि प्रशिक्षकों को दी गई जिम्मेदारी को ब्लॉक स्तर पर मंशानुकाल शत प्रतिशत निभाने का प्रयास करेंगे। इस प्रशिक्षण में भीलवाड़ा जिले के सभी ब्लॉक के प्रशिक्षक उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।