नन्हे मुन्ने बच्चों ने धरा राधा-कृष्ण का रूप

0
157

हनुमानगढ़। जन्माष्टमी का पर्व हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। छात्रों ने नंद बाबा व यशोदा के साथ भगवान श्रीकृष्ण के बाल्य अवस्था के सुंदर चित्र बना जन्माष्टमी पर्व को एक दूसरे से सांझा किया। प्रिसिपल डॉ. प्रेरणा पाहुजा ने बच्चों को कृष्ण जन्माष्टमी पर्व की बधाई देते हुए कहा कि श्रीकृष्ण का जीवन हमें सत्य व धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। जिससे हमें शिक्षा मिलती है कि जीवन में चाहे कितनी भी कठिनाईयां क्यों न आएं लेकिन हम धर्म का मार्ग नहीं छोड़ना चाहिए। इस मौके पर स्टॉफ के सदस्यों ने बच्चों को एक नाटिका के माध्यम से अजनबी लोगों ने किसी भी तरह का पेय व खाद्य पदार्थ न लेने का संदेश दिया और अपहरण पर आधारित नाटिका का मंचन किया। उक्त फैन्सी ड्रैस प्रतियोगिता में वैष्णवी खुराना ने अभिमन्यु के पात्र में प्रथम स्थान प्राप्त किया, हिनाया गर्ग ने वासुदेव जी की भूमिका में द्वितीय स्थान प्राप्त किया च पृशा गर्ग ने यशोदा की भूमिका निभा कर  तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता बच्चों को विद्यालय प्रबंधक समिति द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उक्त आयोजन को सफल बनाने में प्रिंसिपल डॉक्टर प्रेरणा पाहुजा, सुनैना मिड्ढा, चाहत गांधी, साक्षी शर्मा व नीलम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।