मौसमी बीमारियों का सर्वे करने के आदेश जारी किए

0
82

शाहपुरा शाहपुरा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वीडी मीणा ने जिले के सभी मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारियों को मौसमी बीमारियों को देखते हुए क्षेत्र में पाये जाने वाले सर्दी, खांसी,जुकाम,बुखार के रोगियों के घरों का सर्वे कराये जाने के मौसमी बीमारियों को देखते हुए समस्त चिकित्सा संस्थान (जिला चिकित्सालय / सा.स्वा. केन्द्र / प्रा. स्वा. केन्द्र / उपकेन्द्र) अन्तर्गत ओपीडी में आने वाले सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार के रोगियों में से संदिग्ध मलेरिया/ डेंगू अन्य गम्भीर मौसमी बीमारी के मरीजों की सूची अलग कर सम्बन्धित क्षेत्र की एएनएम एवं आशा को भिजवायी जाये । साथ ही क्षेत्र में मौसमी बीमारी सर्वे के दौरान पाये जाने वाले सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार के रोगियों को चिन्हित कर सम्बन्धित क्षेत्र की एएनएम, सीएचओ एंव आशा की टीम बनाकर ऐसे प्रत्येक घरों के आस पास के 50 घरों का सर्वे कराया जाए।सर्वे कार्य के दौरान प्रत्येक टीम के पास एन्टीर्लावल एक्टीविटी साधन, डेगू जाँच किट, फार्म 2ए, 2बी. सर्वे रिर्पोट उपलब्ध रहे। सर्वे, ओपीडी एवं आईपीडी के दौरान पाये जाने वाले संदिग्ध मलेरिया/डेंगू पॉजिटिव केसेज की फेक्चुल रिर्पोट बनाकर भिजवाई जाये। प्रत्येक दिवस को किये जा रहे सर्वे की रिर्पोट को जिला कार्यालय की ई-मेल आई.डी [email protected] पर भिजवाएं जाने के निर्देश जारी किए हैं।साथ ही अवैध रूप से संचालित झोला छाप की सूचना इस कार्यालय में भिजवाते हुए उन पर विशेष रुप से नजर रखी जाये। यदि झोला छाप अवैध रुप से प्रेक्टिस करते हुए पाये जाते है तो उन पर कार्यवाही की जाये।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।