25 या 26 अगस्त इस साल कब मनाई जाएगी कृष्ण जन्माष्टमी, जानें शुभ मुहूर्त और मंत्र

0
286

जन्माष्टमी (Janmashtami ) का पर्व हर साल भादो महीने की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। कई बार एक ही तिथि 2 दिन होती है, ऐसे में बहुत से लोगों के मन में ये सवाल आते हैं कि व्रत और पूजन करना किस दिन शुभ होगा। अगर आप भी इस साल की जन्माष्टमी की सही तारीख और शुभ मुहूर्त के बारे में जानना चाहते हैं तो पढ़ें।

इस साल कृष्ण जन्माष्टमी 26 अगस्त, सोमवार को मनाई जाएगी। भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि का शुभारंभ 25 अगस्त, रविवार, रात्रि 3 बजकर 39 मिनट से हो रहा है। शास्त्रों के अनुसार, श्री कृष्ण का जन्म भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर वृषभ राशि में रोहिणी नक्षत्र के होने के समय हुआ था। इस साल 26 अगस्त को रोहिणी नक्षत्र वृषभ राशि में दोपहर 3 बजकर 55 मिनट से रात के 3 बजकर 38 मिनट तक है, इसी वजह से इस पर्व का महत्व कई गुना बढ़ जाता है।

शुभ मुहूर्त की बात करें तो जन्माष्टमी की पूजा के लिए कुल 45 मिनट का समय है। यानी कि 26 अगस्त को रात 12 बजकर 1 मिनट से लेकर 12 बजकर 45 मिनट तक लड्डू गोपाल की पूजा करना और उन्हें भोग अर्पित करना बहुत ही शुभ होगा।

जन्माष्टमी पर इन मंत्रों का करें जाप

  • श्रीकृष्णाय वयं नुम:
  • सच्चिदानंदरूपाय विश्वोत्पत्यादिहेतवे।
  • तापत्रयविनाशाय श्रीकृष्णाय वयं नुम:।।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।