तीन दिवसीय भव्य श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव का आयोजन होगा ।

0
93

हनुमानगढ़। ईस्कॉन हनुमानगढ़ के प्रबंधक शास्त्रस्वरूप दास ने बताया की यह उत्सव टाउन जंक्शन रोड पर स्थित रॉयल पैरडाइस के ए.सी. हॉल में, 25, 26 तथा 27 अगस्त शाम 6 बजे से 9 बजे तक रहेगा। विशेष श्री श्री राधा कृष्ण की अभिषेक होगा जन्माष्टमी के दिन सोमवार 26 अगस्त रात 9 बजे, उस दिन विभिन्न कार्यक्रम रात 12 बजे तक रहेगा। तीनों दिन प्रोग्राम में उपस्थित सभी भक्तों के लिए रात्री भोजन महाप्रसाद की व्यवस्था के साथ साथ बहत ही सुंदर संस्कृति कार्यक्रम तथा वृंदावन से आए हुए भक्तों के द्वारा कीर्तन एवं श्री शास्त्रस्वरूप जी के द्वारा कृष्ण कथा का भी आयोजन है। ईस्कॉन हनुमानगढ़ के अड्वाइज़री कॉमिटी के चेयरमैन राजेश गोयल, वाइसी चेयरमैन डॉक्टर वी.एस. तिवारी, सेक्रेटरी मधुसूदन शर्मा, ट्रेसऑरेर सीए. राजेश गोयल के साथ अन्य सदस्य, सतीश बंसल, रमण सराफ़, त्रिभुवन सिंह राजवी,अंजनी चचाण, रससिंधु, अजय सराफ़ ने सभी हनुमानगढ़ के निवासियों से निवेदन किए की सभी अपने परिवार सहित इस पवित्र श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव में उपस्थित रह कर भगवान श्रीकृष्ण की कृपया प्राप्त करें। कमिटी के सदस्यों ने बताया की इस्कॉन हनुमानगढ़ के द्वारा एक भव्य श्री श्री राधा कृष्ण का मंदिर के निर्माण का भी योजना है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।