संसद का विशेष सत्र बुलाकर संशोधन हो आरक्षण के वर्गीकरण के विरोध में शाहपुरा शांति पूर्वक बंद

0
116

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर अनुसूचित जाति जनजाति के अखिल भारतीय संगठनों एवं बहुजन समाज पार्टी भीम आर्मी अंबेडकर विचार मंच के आह्वान पर दोपहर तक संपूर्ण शाहपुरा शांतिपूर्वक बंद रहा एवं राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत को सोपा गया। जिसमें संसद सत्र बुलाकर संविधान में संशोधन की मांग की गई जानकारी के अनुसार 1 अगस्त 2024 को दविंदर सिंह बनाम पंजाब राज्य के हाई कोर्ट के फैसले के विरोध में स्थानीय एससी,एसटी समुदाय द्वारा दोपहर 12:00 बजे तक शाहपुरा शांतिपूर्वक बंद रहा महलों के चौक से जिला कलेक्टर कार्यालय तक विशाल पैदल एवं वाहन रैली निकाली गई.

बाबा अंबेडकर के चित्र पर गुलाब के पत्तियों की पुष्प वर्षा की गई शहर के मुख्य मार्गो से होती रैली जिला कलेक्टर कार्यालय पर कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार कांवत को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापान सौंपा गया।जिसमे मांग की गई कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर पुनर्विचार करें एवं सांसद का विशेष सत्र बुलाकर संविधान में संशोधन हो अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग का वर्गीकरण नहीं हो,भारतीय संविधान में अनुसूचित जाति,जनजाति का आरक्षण का मुख्य आधार सामाजिक पिछड़ापन और छुआछूत रहा है आरक्षण का वर्गीकरण नहीं हो और क्रीमीलेयर लागू नहीं किया जावे,आरक्षण को भारतीय संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल किया जावे, सार्वजनिक क्षेत्र का निजीकरण बंद किया जाए, देश में जातिगत जनगणना करवा कर सभी जातियों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति की रिपोर्ट सार्वजनिक प्रकाशित की जावे, लैटरल एंट्री के माध्यम से उच्च प्रशासनिक पदों पर भविष्य में किसी भी प्रकार की सीधी भर्ती नहीं की जावे,आदि की मांगे रखते हुए आज अनुसूचित जनजाति के सभी समाजों ने एकता का परिचय दिया तथा सम्पूर्ण शाहपुरा जिला शान्तिपूर्ण बंद रहा जिसमै शाहपुरा, बनेड़ा कोटडी जहाजपुर,फूलियाकलां, रायला, पारोली,आदि सभी जगह बंद रख कर आरक्षण के वर्गीकरण के विरोध मे ज्ञापन दिये गये।

नरेंद्र कुमार रेगर सुरेश चंद्र घूसर देवी लाल बैरवा लादूराम जड़ोतिया लादूराम चांवला,रामदयाल आरटीया,रामेश्वर सोलंकी राजकुमार बेरवा,उदयलाल बेरवा संदीप जीनगर,गोपीलाल रेगर,कमलेश कुमार मुण्डेतिया दीपक मीणा, धारा सिंह मीणा रमेशचन्द्र मेघवंशी,सांवरलाल रेगर, मोहनलाल रेगर, पुष्पेन्द्र घुसररमेश चन्द्रघुसर,घनश्याम बैरवा लालारामरावण,जीवराज रेगर,हंसराज उचेनिया मनीष आरटीया गोवर्धन बुनकर मोहनलाल रेगर मेवा लाल रेगर, पार्षद देवीलाल रेगर,घीसुलाल घुसर रमन बैरवा,ने सभा को संबोधित किया एवं सैकड़ो कार्यकर्ता ज्ञापन के समय मौजूद रहे। भारत बंद को लेकर पुलिस एवं प्रशासन एवं सभी एजेंसी सतर्क रही एवं ड्रोन से निगरानी रखी गईं ।पुलिस उपअधीक्षक रमेश कुमार तिवाड़ी उपखंड अधिकारी निरमा विश्नोई पुलिस निरीक्षक राजकुमार बिडला तहसीलदार रामकुमार बिश्नोई शहर चौकी इंचार्ज माया कुमारी एवं पुलिस वालों द्वारा सुरक्षा के इंतजाम एवं शांतिपूर्वक वातावरण और कानून के अनुसार नियमों का पालन हो सतर्कता बरती गई कांस्टेबल से लेकर बड़े अधिकारी तक अपनी प्रतिक्रिया देने से दूर रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।