युवा परिवार वेलफेयर फाउंडेशन की बैठक: कार्यकारिणी के गठन पर चर्चा की गई।

111
हनुमानगढ़। युवा परिवार वेलफेयर फाउंडेशन की बैठक सोमवार को जंक्शन में आयोजित की गई। बैठक में आगामी वर्ष की कार्यकारिणी के गठन पर चर्चा की गई। बैठक में सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से मुजाफिर खान को जिला अध्यक्ष, विनोद सोनी एवं प्रदीप कुमार को जिला उपाध्यक्ष, अरुण सोनी को महासचिव, दिनेश एवं सद्दाम हुसैन को जिला प्रचार मंत्री, के के को जिला सचिव, हरप्रीत एवं हर्ष शर्मा को जिला संयुक्त सचिव, आकाशदीप धारीवाल को जिला प्रवक्ता नियुक्त किया। समस्त पदाधिकारी ने पद की गोपनीयता एवं गरिमा की शपथ ली। जिला अध्यक्ष मुजफ्फर खान ने कहा कि हमारी टीम मुख्य रूप से हनुमानगढ़ जिले को नशा मुक्त बनाने में कार्य करेगी एवं साथ ही युवाओं को सामाजिक कार्य एवं खेलों से भी जोड़ा जाएगा। इस मौके पर संस्था अध्यक्ष विक्रम रामगढ़िया, गोविंद सोनी, विजय सोनी, चाणक्य शर्मा, दुर्गादत्त सैनी, रेनू शर्मा सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।