सुख स्मृद्धि व खुशहाली की कामना को लेकर मां चिन्तपूर्णी की ध्वज यात्रा रवाना

84

हनुमानगढ़। श्री नवदुर्गा युवा सेवा समिति द्वारा क्षेत्र की सुख स्मृद्धि व खुशहाली की कामना को लेकर मां चिन्तपूर्णी की 26 वीं ध्वज यात्रा जंक्शन श्री नवदुर्गा मन्दिर से विधवित पूजा अर्चना कर रवाना हुए। रवाना होने से पूर्व मन्दिर प्रागंण में भव्य भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें सेवादारों ने माता के भजन गाकर माहौल भक्तिमय कर दिया। संस्था अध्यक्ष प्यारेलाल बंसल, उपाध्यक्ष पवन गर्ग, सचिव अशोक मोंगा, कोषाध्यक्ष मनोज गर्ग, उपसचिव सुमंत गर्ग, राजेश गर्ग, राजेश हैप्पा, जोनी सिंगला, नरेन्द्र गर्ग निक्कू, कृष्ण गर्ग, जय गर्ग सहित अन्य श्रद्धालुओं ने पंडित शिव भगवान रंगा के सानिध्य में विधिवत पूजा अर्चना कर जय माता दी के जयकारों के साथ रवाना हुए। समिति अध्यक्ष प्यारेलाल बंसल ने बताया कि समिति द्वारा क्षेत्र की सुख स्मृद्धि व खुशहाली की कामना को लेकर पिछले 25 वर्षो से मा चिन्तपूर्णी के ध्वजा चढाई जाती है, इसी के साथ इस वर्ष 26 ध्वजायात्रा हनुमानगढ से चिंतपूर्णी तक निकाली जा रही है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।