बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा व मानवाधिकारों की रक्षा के लिए ज्ञापन सौंपा

108

हनुमानगढ़। हिन्दु संगठनों ने शुक्रवार को जिला कलैक्ट्रैट पर प्रदर्शन कर , राष्ट्रपति के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया। भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र पारीक ने कहा कि हमारा पड़ोसी बांग्लादेश एक विचित्र अनिश्चितता, हिंसा और अराजकता की स्थिति में फंसा हुआ है। हसीना सरकार के त्यागपत्र और उनके देश छोड़ने के बाद अन्तरिम सरकार के गठन की प्रक्रिया चल रही है। संकट की इस घड़ी मे भारत बांग्लादेश के समस्त समाज के साथ एक मित्र के नाते मजबूती से खड़ा है। वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं और सिखों के घर, मकान, दुकान, ऑफिस, व्यवसायिक प्रतिष्ठान व महिलाएं, बच्चे व उनकी आस्था व विश्वास के केंद्र मन्दिर व गुरुद्वारे तक सुरक्षित नहीं हैं। कहा जा सकता है कि वहां पीड़ित अल्पसंख्यकों की हालत बद से भी बदतर होती जा रही है। यह स्थिति चिंतनीय है।

उन्होने कहा कि ऐसे में विश्व समुदाय की यह जिम्मेवारी है कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा व मानवाधिकारों की रक्षा के लिए प्रभावी कार्यवाही करें। भारत ने परंपरा से ही विश्वभर के उत्पीड़ित समाजों की सहायता की है। हिन्दु संगठनों ने महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन देकर मांग की है कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाए। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र पारीक, बार संघ अध्यक्ष नरेंद्र माली , विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष डॉ निशांत बत्रा , एडवोकेट मनोज शर्मा , मधुसुदन शर्मा, पूर्व उपसभापति नगीना बाई, महेन्द्र सिंह राठौड़, प्रकाश तंवर,महेश शर्मा, विकास शर्मा, बार संघ उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, सचिव राहुल बिस्सा, कोषाध्यक्ष मोहित एरन, खेमचंद तेजवानी , बलराज सिंह दाने वालिया , मोहन चंगोई, गजेंद्र सिंह , एडवोकेट विजय जोशी पुस्तकालय अध्यक्ष संदीप रघुवंशी सहित अन्य अधिवक्ता व हिन्दू संगठन के लोग मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।