शाहपुरा ज़िला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन

0
68

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय में पर अगस्त माह की ज़िला स्तर पर जनसुनवाई का आयोजन किया गया जानकारी के अनुसार जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में ज़िला कलेक्ट्रेटसभागार में जनसुनवाई का आयोजन किया गया जिसमें 25 प्रकरणों की सुनवाई के मामले अंकित किए गए जिसमें से 05 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा शेष20 प्रकरणों को अग्रिम कार्रवाई के लिए संबंधित विभागो को आदेशीत किया गया | कलेक्टर सभागार में
जिला जनअभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक आयोजित हुई जिसमे 44 प्रकरणों पर सुनवाई की गई तथा मौक़े पर 20 का निस्तारण किया गया | सभी प्रकरणों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश देते हुए कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप आमजन को राहत दी जाये।
इस अवसर पर नगर परिषद सभापति श्री रघुनन्दन सोनी , भीलवाड़ा ज़िला परिषद से ज़िला प्रमुख श्रीमती बरजी देवी भील , अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री सुनील पुनिया सहित समस्त विभाग के अधिकारी व कार्मिक मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।