पाकिस्तान के जेवलिन थ्रोअर अरशद नदीम (Arshad Nadeem) ने पेरिस ओलंपिक्स 2024 में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। अरशद ने ओलंपिक्स 2024 में रिकॉर्ड 92.97 मीटर की दूरी पर भाला फेंककर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इस थ्रो के कारण अरशद ने भारतीय जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को दूसरे स्थान पर धकेला था।
ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले अरशद नदीम अपने घर लौट आए हैं। पाकिस्तान की तरफ से अरशद नदीम पर नकद पुरस्कार की बारिश हो रही है। मगर उनके ससुर ने इस बीच रिकॉर्डधारी थ्रोअर को उपहार में भैंस देकर सुर्खियां बटोरी हैं।
नदीम के गांव से ससुर मोहम्मद नवाज ने स्थानीय मीडिया को बताया कि उनके गांव में भैंस उपहार में देने का मतलब काफी मूल्यवान और सम्मानीय होता है। नदीम अपनी जड़ों से जुड़े हुए हैं और सफलता हासिल करने के बावजूद वह अपने गांव में अपने परिवार के साथ ही रह रहे हैं।”
ये भी पढ़ें: कब होगी नीरज चोपड़ा और मनु भाकर की शादी? अफेयर्स पर पिता ने दी जानकारी
ससुर ने की नदीम की तारीफ
छह साल पहले, जब हमने नदीम से अपनी बेटी का निकाह करने का फैसला किया, जब वो छोटी-मोटी नौकरी करके गुजारा करता था, लेकिन अपने खेल के लिए काफी जुनूनी था। वह अपने घर और खेतों में लगातार जेवलिन का अभ्यास करता था।
नवाज ने कहा कि वो नदीम की सफलता से काफी खुश हैं। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के पहले व्यक्तिगत मेडलिस्ट अरशद नदीम सभी से काफी इज्जत से पेश आता है। उन्होंने कहा, ”जब भी वो हमारे घर आता है तो किसी चीज की शिकायत नहीं करता। हमारे घर में जो बना हो, वो खा लेता है। उसके दो बच्चे स्थानीय प्राइमरी स्कूल में जा रहे हैं जबके एक बेटा अभी बहुत छोटा है।”
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।