पदयात्रा जयकारों के साथ शाहपुरा पहुंची पुष्पवर्षा से स्वागत

0
65

जिला संवाददाता- शाहपुरा जिला के शाहपुरा शहर मैं मीणा समाज के आराध्य देव भगवान श्री मांगट देव मालाजी महाराज के वार्षिक उत्सव में भाग लेने सैकड़ों नर नारी झंडा लिए भगवान के बेवाण के साथ जयकारे लगाते हुए शाहपुरा धरती देवरा के स्थान पर पहुंचे। जहां क्षेत्रवासियों ने महावीर प्रसाद मोटीस के नेतृत्व में पुष्प वर्षा कर भगवान के भक्तों का स्वागत किया। शाम को भगवान की विधिवत महाआरती कर महाप्रसाद का वितरण किया गया। जानकारी के अनुसार पदयात्रा समिति संचालक कालूराम मीणा ने बताया कि मीणा समुदाय के भगवान आराध्य देव श्री मांगट जी भगवान पर उत्सव मनाने और झंडा चढ़ाने की परिपाटी एवं जिम्मेदारी को पूर्ण करने के लिए अदा करने के लिए मालाजी चौक श्यावता,निवारिया,गौवल्या, बाबई,सारौला,भरणी,मेटून, हनोती,आलोली,गणपतपुरा, श्यामपुरा,चावण्डिया से बड़ा खेड़ा बड़ा खेड़ा से रोही पर्वत रावली – अभ्यारण (मांगट जी दर्शन व ध्वजारोहण) परिपाटी एवं परंपरा के अनुसार करेंगे। श्री मांगट देव (मालाजी) बड़ा खेड़ा पद यात्रा समिति द्वारा लगातार 22 वर्षों से धार्मिक आयोजन किया जा रहा है 22वीं मालाजी पद यात्रा 14 अगस्त तक भगवान के स्थान पर पहुंचेगी। प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी मालाजी महाराज बड़ा खेड़ा स्थान पर आयोजित मेले के अवसर पर पद यात्रा का आयोजन रखा गया।

विश्राम शाहपुरा से कुण्डिया कलाँ (बनेड़ा) रात्रि विश्राम देवनारायण मालासेरी (आसीन्द रात्रि विश्राम समेलिया से बड़ा खेड़ा (टाँटगढ़) रात्रि विश्राम मालासेरी से समेलिया (भीम) रात्रि विश्राम 14 अगस्त बड़ा खेड़ा से रोही पर्वत रावली अभ्यारण मांगट जी दर्शन व ध्वजारोहण का कार्यक्रम विधिवत परंपरागत अनुसार किया जाएगा। पुजारी रामकुवार मीणा सुरेंद्र मीणा पदयात्रा समिति से कालूराम मीणा शिवराज मीणा रामेश्वर लाल मीणा किशन लाल मीणा बनवारी लाल राजेंद्र प्रेम मीणा लादू पटेल मदन मीणा बनवारी मीणा गीता बाई चमेली बाई कैलाशी देवी फूली देवी मीणा सहित पदयात्री मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।