तीज का त्योहार धूमधाम से मनाया गया

0
86

हनुमानगढ़। जीएस गोल्ड़ कॉलोनी की महिला मण्डली द्वारा तीज का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। महिलाओं ने आपसी प्रेम प्यार सौहार्द के साथ तीज का त्यौहार मनाया। सार्वजनिक पार्क में महिलाओं ने झूले डालकर डीजे पर नाच गाकर तीज का त्यौहार मनाया। आयोजन समिति सदस्य डॉ. कुलविन्द्र कौर ने कहा कि तीज का त्योहार नारी शक्ति, हरियाली और खुशियों का प्रतीक है। यह त्योहार हर मनुष्य के जीवन में खुशियां लेकर आता है। परंपराओं और लोक संस्कृति की अमूल्य धरोहर है। तीज महिलाओं, बहुओं, बेटियों और बहनों का त्योहार है। सभी प्रकार के भेदभाव को मिटाकर आपसी मिलन, प्रेम व पूरे परिवार, समाज के सांझे त्योहार के तौर पर तीज अपनी अहम भूमिका निभाता है। प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं को बढ़ावा देने और महिलाओं के प्रति सम्मान दर्शाने का संयोग इस त्योहार पर देखने को मिलता है। इस मौके पर डॉ. कुलविन्द्र कौर, नवदीप नीटू, परमिन्द्र, संतोष, वंदना, स्वीटी, सिमरन, प्रीत कौर सोनी, संगीता, राजविन्द्र कौर व अन्य महिलाएं मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।