हफ्तेभर में दूसरी बार बढ़े दाम, पेट्रोल 14 पैसे और डीजल 10 पैसे प्रति लीटर मंहगा

0
302

नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम फिर बढ़ा दिए हैं। इस बार कीमत में 14 पैसे प्रति लीटर का इजाफा डीलरों का कमीशन बढ़ाने की वजह से किया गया है। डीजल पर भी कमीशन में 10 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है।

इस फैसले से अब राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की नई कीमत 64.72 रुपए प्रति लीटर हो गई है। कंपनियों ने बीते शुक्रवार को ही पेट्रोल मूल्य में 28 पैसे की बढ़ोतरी का एलान किया था। इससे वैट मिलाकर दिल्ली में पेट्रोल कीमत 37 पैसे बढ़कर 64.58 रुपए प्रति लीटर हो गई थी।

कमीशन में वृद्धि से राजधानी में डीजल की नई कीमत 52.61 रुपए प्रति लीटर हो गई है। बीते हफ्ते इसके मूल्य में प्रति लीटर आठ पैसे की कटौती की गई थी। पेट्रोल व डीजल मूल्य में पिछला बदलाव सरकारी तेल कंपनियों द्वारा हर पखवाड़े की जाने वाली समीक्षा का हिस्सा था।

यह समीक्षा कच्चे तेल के अंतरराष्ट्रीय मूल्यों के आधार पर की जाती है। कंपनियां इस समीक्षा के दौरान डॉलर और रुपये की विनिमय दर को भी ध्यान में रखती हैं।