राष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता में खिलाड़ी कर्मवीर ने शानदार प्रदर्शन किया

0
63

हनुमानगढ़। भारतीय वुशू संघ के तत्वावधान में दिनांक 26 से 31 जुलाई 2024 तक कोइम्बतुर, तमिलनाडु में आयोजित हुई 23वी जूनियर राष्ट्रीय (बालक/बालिका) वुशू प्रतियोगिता में राजस्थान वुशू टीम के खिलाड़ी कर्मवीर ने 48 किलो भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन किया। हनुमानगढ़ जिले के कर्मवीर ने 48 किलो भार वर्ग  में कांस्य पदक जीता। कर्मवीर के हनुमानगढ़ पहुंचने पर राजीव गांधी स्टेडियम में सम्मानित किया गया। हनुमानगढ़ वुशु संघ के संरक्षक सुभाष बंसल, जिला खेल अधिकारी शमशेर सिंह , संयोजक हेमंत गोयल, ओमप्रकाश सैन, जूडो कोच अभिजीत सिह, राजीव चौधरी,संदीप सिंह, पदम सिंह , पवन कुमार, आलोक कड़वा हेमंत कुमार, भवानीशंकर बलवन्त सिह गुलशन भोजराज ने कर्मवीर का माला पहनाकर स्वागत व अिभनंदन किया। वुशु कोच शंकर सिंह नरूका ने बताया कि राष्ट्रीय  वुशू प्रतियोगिता में राजस्थान टीम ओवरआँल टीम चैंपियनशिप में दुसरे स्थान की ट्रॅाफी जीत राजस्थान प्रदेश का मान बढ़ाया। संरक्षक सुभाष बंसल ने कहा कि हनुमानगढ़ के खिलाड़ियों में प्रतिभा छुपी है और उन्हे निखारने का काम कोच शंकर सिंह नरूका बखुबी कर रहे है। उन्होने कहा कि खिलाड़ियों के लिए वुशू संघ स्थानीय स्तर पर बेहतरीन प्रयास कर रहा है। उन्होने खिलाड़ियों को लक्ष्य निर्धारित कर खेल को खेल की भावना से खेलते हुए राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर जिले को गौरान्वित करने की अपील की।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।