नशा मुक्त भारत अभियान पर आयोजित हुई सेमिनार।

0
57

शाहपुरा शाहपुरा श्री प्रसिंबा राजकीय महाविद्यालय शाहपुरा में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में प्राचार्य डाॅ.पुष्करराज मीणा की अध्यक्षता में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत सेमिनार का आयोजन किया गया। प्राचार्य डाॅ. मीणा ने नशा मुक्ति हेतु जागरूकता बचाव पर प्रकाश डालते हुए नशा मुक्ति की शपथ दिलाई।सेमिनार में नशा मुक्ति पर डाॅ. हंसराज मीणा ने नशे के दुष्प्रभाव बचाव और उपचार पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी प्रो. तोरन सिंह ने विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए बताया कि जन-जन का हो यही संदेश नशा मुक्त हो अपना देष। कार्यक्रम अधिकारी प्रो. शंकर लाल चौधरी ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की रूपरेखा प्रो.धर्मनारायण वैष्णव ने प्रस्तुत की। इस अवसर पर प्रो. मूलचन्द खटीक डाॅ. अनिल कुमार श्रोत्रिय डाॅ. रंजीत जगरिया प्रो. दिग्विजय सिंह प्रो. प्रियंका ढाका प्रो. दलवीर सिंह प्रो. मुकेश कुमार मीणा प्रो. नेहा जैन एवं स्वयंसेवक उपस्थित रहें।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।