खेलने के लिए बनाई थी ‘भटनेर किंग्स क्लब’ नामक टीम, आज बन गया संभाग का प्रमुख संगठन

0
80

हनुमानगढ़. भटनेर किंग्स क्लब ने कुछ ही वर्षों में समाजसेवा में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। सेवा प्रकल्पों को अमली जामा पहनाने में जिस तरह पूरी टीम समर्पित रहती है, यह बाकी लोगों के लिए प्रेरणास्पद है। यह बात राजस्थान प्राइवेट कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण विजय ने कही। वे बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज में भटनेर किंग्स क्लब की ओर से आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने क्लब की पांच वर्षीय उपलब्धियों को मुक्तकंठ से सराहा और समाजसेवा में क्लब शीर्ष स्थान हासिल करे, इसके लिए शुभकामनाएं दीं। तरुण विजय ने कहाकि यह खुशी की बात है कि भटनेर किंग्स क्लब ने स्थापना दिवस के मौके पर ‘नशा मुक्ति’ और ‘स्वस्थ हनुमानगढ़’ थीम के तहत कार्यक्रमों का आयोजन किया है।
भटनेर किंग्स क्लब के संरक्षक आशीष विजय ने बताया कि क्लब से जुड़े सामाजिक कार्यों को आम जन तक पहुंचाने में मीडिया ने हमेशा सहयोग किया है। इसके लिए हम अपनी पूरी टीम के साथ मीडिया का आभार प्रकट करते हैं। आगे भी सेवा कार्यों में पूर्व की भांति सहयोग की अपेक्षा करते हैं। आशीष विजय ने कहाकि क्लब पांच साल पूर्ण कर अब छठे साल में प्रवेश करने वाला है। इन पांच वर्षों में हमारे पास उपलब्धियों की लंबी सूची है। सबसे बड़ी बात यह कि जब पूरी दुनिया कोरोना की गिरफ्त थी, रिश्ते-नातों पर सवाल उठ रहे थे। उस वक्त भटनेर किंग्स क्लब की टीम ने घर-घर जाकर भोजन पहुंचाने का काम किया जो बेहद खतरनाक माना जाता था। पुलिस और प्रशासन से पूछकर उनका समुचित सहयोग किया गया ताकि प्रशासन और पुलिस संसाधनों से युक्त होकर राहत कार्य को पूर्णता प्रदान कर सके। आगे भी क्लब इस तरह के सेवा कार्यों को हाथ में लेकर अपनी भूमिका सुनिश्चित करता रहेगा।
भटनेर किंग्स क्लब के अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल ने बताया कि इस बार हमने ‘नशा मुक्ति’ और ‘स्वस्थ हनुमानगढ़’ की थीम पर स्थापना दिवस मनाने का निर्णय किया है। डॉक्टरों का कहना है कि स्वस्थ मनुष्य को साल में दो बार रक्तदान करना चाहिए। इससे खुद की सेहत अच्छी रहती है। वहीं जरूरतमंद लोगों को ब्लड उपलब्ध हो पाता है। यही मानवता की मिसाल है। इसलिए 11 अगस्त को बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज में विशाल रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है। दूसरी तरफ, हनुमानगढ़ जिला नशा मुक्त हो, इसके लिए हम सबको सामूहिक प्रयास करने की जरूरत है। भटनेर किंग्स क्लब जागरुकता पैदा करने के लिए तिरंगा यात्रा व नशा मुक्ति जागरुकता रैली निकाल रहा है। यह रैली बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज से प्रारंभ होकर भगत सिंह चौक, भारत माता चौक होते हुए टाउन स्थित शहीद स्मारक पर विसर्जित होगी। इसमें करीब 400 चार पहिया वाहनों के साथ शहर के लोग शामिल होंगे। पत्रकार वार्ता में क्लब संरक्षक आशीष विजय, अध्यक्ष कुलभूषण जिन्दल, तरूण बंसल, सतनाम सिंह, कपिल गोयल, सतविन्द्र सिंह, आशीष गौतम, गुरप्रीत सिंह, कपिल सहारण, राकेश गिल्होत्रा, विनोद चोटिया, अजय असीजा, गणेश गिल्होत्रा, अरूण खुराना, पवन राठी, करन गर्ग, विशाल मुदगिल, हरी चारण, मनजिन्द्र सिंह बराड़, इन्द्र सिंधी आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।