किन्नर समाज की पुस्तक का विमोचन हुआ

0
76

हनुमानगढ़ टाउन के नगर परिषद सभागार में किन्नर समाज की पुस्तक का विमोचन हुआ, किन्नर समाज पुस्तक श्री राम सिंह जस्सल द्वारा लिखी गई । आज उद्घाटन समारोह में नरेंद्र सिंह माली अध्यक्ष बार सघ हनुमानगढ़, किन्नर समाज की प्रमुख समाजसेवी छन्नो बाई द्वारा किन्नर समाज पुस्तक का विमोचन किया गया । कार्यक्रम में मंच संचालन गिरिराज शर्मा द्वारा करते हुए किन्नर समाज के बारे में  बहुत ही अच्छे ढंग से मंच का संचालन किया । किन्नर समाज पुस्तक में राम सिंह जस्सल ने किन्नर समाज के जीवन पर अच्छे से बताया उन्होंने इनके जन्म, यौवन, शादी, जीवन, किन्नर के बुढ़ापा व किन्नर की मृत्यु के बारे में भी जानकारी दी, व किन्नर को जीवन में क्या-क्या सुविधा मिलनी चाहिए जिससे किन्नर समाज भी पुरुष समाज में व महिला समाज की तरह अपना जीवन निर्वाह कर सके ।कार्यक्रम में छन्नो बाई ने सभी उपस्थित सदस्यों को आशीर्वाद दिया पर मैना बाई ने राम सिंह को किन्नर समाज पुस्तक लिखने पर धन्यवाद दिया व निर्मल बाबा ने जस्सल को  माला पहनना का धन्यवाद किया । अंत में श्रीमाली ने जस्सल के बारे में बताया उन्होंने कहा की जस्सल की यह दूसरी पुस्तक है और आगामी पुस्तक भी जल्दी प्रकाशित होगी उसके लिए सभी ने धन्यवाद दिया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।