श्री आशापुरकेश्वर महादेव मन्दिर में जल भोलेनाथ को अर्पित किया

0
104

हनुमानगढ़। हरिद्वार से हनुमानगढ़ तक पैदल कावड़ लाये कावड़ियों ने शुक्रवार को जंक्शन अबोहर बाईपास गौशाला में स्थित श्री आशापुरकेश्वर महादेव मन्दिर में जल भोलेनाथ को अर्पित किया। श्रद्धालुओं ने कावडियों का स्वागत ढोल नगाड़ों के साथ बम बम भोले के जयकारों के साथ किया। गौशाला में आते ही श्रद्धालुओं ने भारी पुष्पवर्षा कर कावड़ियों का स्वागत किया। विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात कावड़ियों व श्रद्धालुओं ने बाबा को जल अर्पित किया। पूरा दिन शिवालय पर श्रद्धालुओं ने बाबा की हाजिरी लगाकर बाबा को जल अर्पित किया व मनोकामनाएं मांगी। समिति अयक्ष इन्द्र हिसारिया ने बताया कि गौशाला समिति द्वारा पहली कावड़ यात्रा निकाली गई है और लगभग 70 घण्टे में कावडियों ने हरिद्वार से हनुमानगढ़ तक की यात्रा पूर्ण की है। उन्होने बताया कि ऐसे धार्मिक अनुष्ठानों से सकारात्मक उर्जा पैदा होती है। इस मौके पर गौशाला अध्यक्ष इन्द्र हिसारिया, बीरबल जिन्दल, गोपाल जिन्दल, मनीष बत्तरा, मुकेश महर्षि, रामकुमार गोदारा, सौरभ जिन्दल, लवली चावला, सुलतान सहू, विजय जांगिड़ मक्कासर, महावीर जांगिड़ व अन्य श्रद्धालु मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।