पर्यावरण संरक्षण के तहत पौधारोपण किया

0
107

हनुमानगढ़। हरित अभियान के तहत मानव उत्थान सेवा समिति के सदस्यों द्वारा जोडकिया फाटक के पास पर्यावरण संरक्षण के तहत पौधारोपण किया। पौधारोपण की शुरुआत पंजीयन मुद्रक विभाग के प्रशासनिक अधिकारी सुभाष शर्मा व लेखाधिकारी ऋषि भारद्वाज द्वारा पौधारोपण कर की गई। मानव उत्थान सेवा समिति के अध्यक्ष लादू सिंह भाटी ने बताया कि गुरुवार को नीम, पिलकन, लेसुआ सहित अन्य प्रजातियों के 25 पौधे मय ट्री गार्ड लगाए गए है। मुद्रक पंजीयन विभाग के प्रशासनिक अधिकारी सुभाष शर्मा ने मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा पर्यावरण संरक्षण में किया जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि प्रकृति के संरक्षण के लिए पौधारोपण बेहद आवश्यक है।

मानव ने अपनी जरूरत के कारण काटे गए पेड़ों की वजह से प्रकृति का संतुलन बिगड़ चुका है, प्रकृति का संतुलन बनाने के लिए हम सभी को सामूहिक प्रयास करते हुए पौधारोपण करने की आवश्यकता है, जिससे कि पर्यावरण का संरक्षण हो सके। इस मौके पर लोकराज शर्मा, सुरेंद्र सिंह सैनी, रविंद्र सुथार, छवि पूरी ,ललित डाल, मधु शर्मा ,करणी सिंह चौहान, विक्रम कुमार ,कालूराम गोदारा, जुगल किशोर, राजा राम बिश्नोई ,रमेश शाक्य, विपिन शर्मा, गंगाराम स्वामी, जितेंद्र शाक्य सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।