पर्यावरण संरक्षण का महत्त्व बताने के उद्देश्य से पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया

0
52

हनुमानगढ़। जंक्शन के सखखण्ड स्कूल में विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण का महत्त्व बताने के उद्देश्य से पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरपरिषद सभापति सुमित रणवां थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था संस्थापक मलकीत सिंह मान ने की। कार्यक्रम के तहत विद्यालय के विद्यार्थियों और शिक्षकों द्वारा ढाई सौ पौधे लगाए गए हैं। पौधारोपण के बाद विद्यालय के विद्यार्थियों व अभिभावकों को एक-एक पौधे का वितरण किया गया। विद्यार्थियों को पौधों का संरक्षक नियुक्त कर देखभाल की जिम्मेदारी सौंपी गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगरपरिषद सभापति सुमित रणवां ने विद्यालय की उक्त पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी छोटी छोटी पहलों से देश की युवा पीढ़ी पौधारोपण के महत्व को समझ सकेगी। उन्होने कहा कि वर्तमान में बढ़ रही गर्मी पर्यावरण के संतुलन के साथ की गई छेड़छाड़ का परिणाम है। वर्तमान में अगर प्रत्येक व्यक्ति पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझेगा तो जरूर ही पर्यावरण का संतुलन बनेगा और पर्यावरण का संरक्षण होगा। संस्था संस्थापक मलकीत सिंह मान ने कहा कि विद्यार्थियों में पर्यावरण जागरूकता को बढ़ाने व पर्यावरणीय जीवन के आदर्शों को अपनाने के लिए विद्यालय में समय-समय पर पौधारोपण जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। कार्यक्रम के अंत में प्रिसंीपल रमेश पारीक ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।