पर्यावरण संरक्षण के तहत पौधारोपण किया गया

0
57

हनुमानगढ़। राष्ट्रीय युवक परिषद हनुमानगढ़ द्वारा जंक्शन वार्ड नंबर 10 के अंबेडकर पार्क में पर्यावरण संरक्षण के तहत पौधारोपण किया गया। पौधारोपण के मुख्य अतिथि नगर परिषद आयुक्त सुरेंद्र यादव थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रवीण जैन ने की। उधर ओपन की शुरूआत अतिथियों ने सुगंधित पुष्प के पौधों का रोपण कर की। जिला अध्यक्ष प्रवीण जैन ने कहा की परिषद के सहयोग से अब तक हजारों पौधों का रोपण किया जा चुका है और वह वर्तमान में वृक्ष का रूप ले चुके हैं। शुक्रवार को अंबेडकर पार्क में 55 पौधों को रोपण किया गया और उनकी सार संभल का जिम्मा लिया गया। आयुक्त सुरेंद्र यादव ने पर्यावरण संरक्षण के तहत चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान की युवा पीढ़ी पौधारोपण के प्रति जागरूक नहीं है अगर हमें हमारे भविष्य को बचाना है तो सघन वृक्षारोपण करना बेहद जरूरी है और वर्तमान समय की आवश्यकता है। इस मौके पर कुरड़ाराम, गोपी किशन स्वामी, कविराज, गुरदीप सिंह सोहल, सचिन त्यागी, दिनेश शर्मा, रामलाल कांवलिया, रमेश कण्डा, रिषि गोड़,  इंद्रजीत, दुलीचंद, नारायण अग्रवाल ,आर डी जुनेजा, डॉक्टर बलदेव सेवटा, अशोक कुमार ,किशोर कुमार सहित अन्य परिषद के सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।