भारतमाला रोड़ पर टोल टैक्स फ्री करने बाबत ज्ञापन सौंपा

0
55

हनुमानगढ़। मंगलवार को नगरपरिषद के पार्षदों ने जिला कलक्टर को टूटी हुई भारतमाला रोड़ पर टोल टैक्स फ्री करने बाबत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से पार्षद सुनील अमलानी व पार्षद भुपेन्द्र नेहरा ने बताया कि भारतमाला रोड़ जगह-जगह से क्षतिग्रस्त है। नियम अनुसार जब तक सड़क सुचारू रूप से चलने योग्य नहीं हो जाती है तब तक टोल टैक्स किसी भी सूरत में वसूल नहीं किया जा सकता। भारतमाला रोड़ नियम विरूद्ध टोल टैक्स वसूल किया जा रहा है जो विधिसम्मत नहीं है। संज्ञान में यह भी लाना जरूरी है कि दिनांक 18/07/2024 को सड़क सही नहीं होने कारण 6 व्यक्तियों की सड़क दुर्घटना में अकारण मृत्यु हो गई जिसका शहर में भारी विरोध है। समय-समय पर इस प्रकार की दुर्घटनाएं भारतमाला रोड़ पर अकसर होती रहती हैं। परन्तु बार-बार ज्ञापन दिये जाने के उपरान्त भी सम्बन्धित ठेकेदार द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जब तक सड़क दुरूस्त नहीं हो जाती है तब तक नियमानुसार सड़क को टोल फ्री किया जावे साथ ही सम्बन्धित ठेकेदार को पाबंद किया जावे कि इस ओर विशेष ध्यान देकर सड़क की अतिशीघ्र मरम्मत करवाई जावे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।