गोलूवाला रूट की बस सुविधा बाबत ज्ञापन सौंपा

0
58

हनुमानगढ़। डीवाईएफआई कार्यकर्ताओं ने सोमवार को रोड़वेज मुख्य प्रबंधक हनुमानगढ़ डिपों पर प्रदर्शन कर हनुमानगढ़ से गोलूवाला रूट की बस सुविधा बाबत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि हनुमानगढ़ जंक्शन बस स्टेण्ड से शाम 5 बजकर 40 मिनट के पश्चात 8 बजे तक कोई बस हनुमानगढ़ से पदमपुर रूट की नहीं है। जबकि पक्कासहारणा, बनवाला, पक्काभादवा, गोलूवाला, जण्डावाली, अयालकी, 28 चक, 34 चक, सुभानवाला के अनेकों युवा व अन्य ग्रामीण रोजगार के लिए शहर आते है और उन्हे 8 बजे की बस लेने के बाद घर पहुचते 10 बज जाते है। उन्होने बताया कि पहले शाम 7 बजकर 10 मिनट की बस जाती होती थी, परन्तु अब रोड़वेज प्रशासन ने उस बस को बंद कर दिया है, जिससे कि रोजमर्रा में आने वाले लोगों, युवाओं व कोचिंग वाले बच्चों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उक्त बसों के मासिक पास भी रोड़वेज ने बनाये थे, परन्तु अब बीच में बस बंद करने से आमजन बेहद परेशान है। डीवाईएफआई ने प्रदर्शन कर मांग की है कि पहले के रूट के अनुसार बसे चलाई जाये, ताकि आमजन को राहत मिले। मुख्य प्रबंधक ने आश्वस्त किया कि 1 तारीख से पुराने समय के अनुसार बसे चलाने का प्रयास किया जायेगा। डीवाईएफआई ने चेतावनी दी है कि अगर पुराने समय के अनुसार बसे नही चलाई गई तो डीवाईएफआई आन्दोलन करने को मजबूर होगी। इस मौके पर राजेश नोखवाल, वेद मक्कासर, दीपक कुमार, हरप्रीत सिंह, प्रदीप कुमार, धनराज सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।