राजस्थान स्टेट चैम्पियनशिप में हनुमानगढ़ जय निमिवाल के विजेता रहने पर स्वागत किया

0
80

हनुमानगढ़। राजस्थान स्टेट चैम्पियनशिप में हनुमानगढ़ जय निमिवाल के विजेता रहने पर जिला कलक्टर कानाराम द्वारा पूरी टीम व कोच का स्वागत किया। कोच परमजीत सिंह रैक्स ने बताया कि उक्त राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 3 से 14 जुलाई तक जयपुर में आयोजित हुई जिसमें पूरे राजस्थान से 7000 से अधिक शूटर्स ने भाग लिया। उक्त प्रतियोगिता में जय निमीवाल सहित समस्त खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और जय निमिवाल ने हनुमानगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए सिल्वर पदक जीतर हनुमानगढ़ को गौरान्वित किया।

उन्होने बताया कि जय निमीवाल ने अन्डर 16, अन्डर 19, अन्डर 21, और सीनियर 21 प्लस, में अपनी दावेदारी पेश की। महज 13 साल की उम्र में जय निमिवाल् ने इन सभी कैटेगरी की प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए 400 में से 395 अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उन्होने बताया कि जय निमीवाल 4 अगस्त से दिल्ली के डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेज में इंडिया टीम के ट्रायल में भाग लेगे और उसके बाद राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगे। जिला कलक्टर ने जय निमिवाल को शानदार प्रदर्शन की बधाई देते हुए आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।