विशाल भंडारे में यात्रियों के सेवा के लिये चौथा जत्था रवाना

0
87

हनुमानगढ़। श्री अमरनाथ सेवा समिति (रजि) हनुमानगढ़ टाउन द्वारा अमरनाथ यात्रियों के लिये पंचतरणी कश्मीर में लगाये गये 28 वे विशाल भंडारे में यात्रियों के सेवा के लिये चौथा जत्था बुधवार को हनुमानगढ़ से रवाना हुआ। समिति अध्यक्ष सुरजभान मित्तल व सचिव इंदरजीत चराया ने बताया समिति द्वारा अमरनाथ में श्री अमरनाथ यात्रा पर आने वाले यात्रियों के लिये पंचतरनी में निःशुल्क भोजन, ठहरने, नहाने व मेडिकल की निःशुल्क व्यवस्था की जाती है। उक्त भण्डारे की व्यवस्थाओं बाबात बुधवार को चौथा जत्था समिति उपाध्यक्ष पवन सिंगला की अगुवाई में पंचतरणी के लिए रवाना हुआ।  यात्रा 19 अगस्त 2024 तक चलेगी, पंचतरणी में लगाये गये भण्डारे में भोले बाबा की कृपा से भंडारे में नियमित रूप से 6 से 7 हजार यात्री भंडारे में भोजन ग्रहण कर रहे है। बुधवार को भण्डारे में उपाध्यक्ष पवन सिंगला, राजकुमार चुघ, कृष्ण मदान, विनय सिंगला विधिवत भोले बाबा की पूजा अर्चना के बाद बम बम भोले के जयकारों के साथ रवाना हुए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।