OnePlus Nord 4 लॉन्च, AI के इस पॉवरफुल फीचर ने बनाया फोन को खास, जानें कीमत

ग्राहक आईसीआईसीआई (ICICI Bank) बैंक और वनकार्ड (OneCard) के कार्ड के जरिए पेमेंट करके 3,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं।

0
196

OnePlus Summer Launch Event में कंपनी ने ग्राहकों के लिए OnePlus Nord 4 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। वनप्लस इवेंट में न सिर्फ नए स्मार्टफोन को उतारा गया है बल्कि नए OnePlus Pad 2, OnePlus Nord Buds 3 Pro और OnePlus Watch 2R को भी लॉन्च किया है। जिसके आर्टिकल के लिंक नीचे दिए गए हैं।

OnePlus Nord 4 के स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले: इस फोन में 6.74  इंच की Super Fluid AMOLED डिस्प्ले पैनल दिया गया है. फोन में 2772×1240 के साथ 1.5K रेजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, Ultra HDR और 2150 निट्स ब्राइटनेस मिलती है।

प्रोसेसर: इस फोन में प्रोसेसर के लिए Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 3 चिपसेट दिया गया है, जो ग्राफिक्स के लिए Adreno 732 GPU के साथ आता है।

सॉफ्टवेयर: इस फोन में ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए Android 14 पर बेस्ड Oxygen OS 14.1 ओएस का इस्तेमाल किया गया है।

बैक कैमरा: इस फोन के पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप का मेन कैमरा 50MP Sony LYT-600 लेंस और दूसरा कैमरा 8MP Sony IMX355 सेंसर के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ आता है। इस फोन के बैक कैमरा से यूज़र्स 60fps पर 4K Video Recording भी कर सकते हैं।

फ्रंट कैमरा: फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह सेल्फी कैमरा भी कई खास फीचर्स के साथ आता है।

बैटरी और फास्ट चार्जिंग:  फोन में 5500mAh की एक बड़ी बैटरी दी गई है, जो 100W SuperVOOC वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

कनेक्टिविटी: इस फोन में डुअल सिम, 5G, 4G LTE, WiFi 6, Bluetooth 5.4, GPS, NFC जैसे कनेक्टिविटी के कई फीचर्स दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: OnePlus Watch 2R और OnePlus Nord Buds 3 Pro हुए लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

OnePlus Nord 4 की कीमत और ऑफर्स 

इस फोन को कंपनी ने तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है।

  • पहला वेरिएंट: 8GB+128GB – इस वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है।
  • दूसरा वेरिएंट: 8GB+256GB – इस वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये है।
  • तीसरा वेरिएंट: 12GB+256GB – इस वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये है।

यह फोन वनप्लस की वेबसाइट के साथ-साथ अमेजन पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस फोन को लोग 20 जुलाई से प्री-ऑर्डर भी कर पाएंगे, जबकि इसकी ओपन सेल 2 अगस्त से शुरू होगी।

व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें…

ग्राहक आईसीआईसीआई (ICICI Bank) बैंक और वनकार्ड (OneCard) के कार्ड के जरिए पेमेंट करके 3,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके अलावा ग्राहकों को प्री-ऑर्डर करने पर 1000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिलेगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।