वर्तमान में पौधारोपण हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी- प्रभारी सचिव

0
69

हनुमानगढ़। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के “मुख्यमंत्री सघन वृक्षारोपण महाअभियान-2024” के तहत रविवार को जिले में कार्यक्रम हुआ। ग्राम पंचायत सतीपुरा की श्मशान भूमि में सुबह 11 बजे  एक साथ 450 पौधे रोपे गए। इससे पहले समारोह में जिला प्रभारी सचिव श्री हरिमोहन मीणा ने कहा कि वर्तमान में हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी पौधरोपण ही है। इसलिए “एक पेड़ मां के नाम” के साथ प्रत्येक व्यक्ति 5-5 पौधे लगाएं। उन्होंने कहा कि यह कार्य सिर्फ राज्य सरकार का ही नहीं बल्कि सामूहिक जिम्मेदारी है।
जिला कलेक्टर श्री काना राम ने कहा कि पेड़ लगाना आसान है, लेकिन उनकी देखभाल करना बड़ा महत्वपूर्ण कार्य है। इसलिए पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी अहम जिम्मेदारी निभाएं। उन्होंने बताया कि स्कूल, कॉलेज, गौशालाओं, चिकित्सालयों, खनन क्षेत्रों सहित हर जगह पौधे लगाए जा रहे हैं। उन्होंने ग्रामवासियों से पौधे को सुरक्षित रखने के लिए अपील की। उप वन संरक्षक श्री सुरेश कुमार आबुसरिया ने बताया कि मानसून में 16 लाख 22 हजार पौधे जिले में लगाए जा रहे हैं।
इस अवसर पर नगर परिषद सभापति श्री सुमित रणवां, सरपंच श्रीमती जसपाल कौर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुश्री सुनीता चौधरी, एडीएम श्री उम्मेदी लाल मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्यारे लाल मीणा, एसडीएम डॉ. दिव्या, जनप्रतिनिधि श्री गुरलाल सिंह, श्री बरकत ढालिया, पंच श्री मनोहर लाल जिंदल, श्री गुरजंट सिंह, श्री सुखदेव सिंह, श्री राजन सिंह सहित आमजन उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।