पंचायती राज मंत्रालयिक कर्मचारी संगठन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण एवं कर्मचारी सम्मेलन आयोजित

0
64

हनुमानगढ़: पंचायती राज मंत्रालयिक कर्मचारी का राज्य का सबसे बड़ा कर्मचारी सम्मेलन एवं नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम पंचायत समिति सभागार हनुमानगढ़ टाउन में आयोजन किया गया। पंचायती राज कर्मचारी संगठन की नवीन कार्यकारिणी शपथ ग्रहण समारोह हनुमानगढ़ अध्यक्ष के रूप निर्विरोध निर्वाचित हुए नीपेन शर्मा की समस्त कार्यकारिणी ने ली शपथ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री कानाराम जी जिला कलेक्टर हनुमानगढ़, सुश्री सुनीता चौधरी आरएएस मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद हनुमानगढ़, श्रीमति सुधा पालावत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला हनुमानगढ़, डॉ एस. पी.सिंह पूर्व जिला कलक्टर एवं मजिस्ट्रेट, श्री घनश्याम कड़वासरा प्रदेशाध्यक्ष पंचायतीराज मंत्रालयिक कर्मचारी संगठन जयपुर, विशिष्ट अतिथि के रूप में दयाराम जाखड़ प्रधान प्रतिनिधि, सुनील छाबड़ा अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, राजीव यादव विकास अधिकारी, इंद्रजीत शर्मा जिलाध्यक्ष राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ, जगपाल मान जिला अध्यक्ष पंचायती राज मंत्रालयिक कर्मचारी संघ, प्रेम कुमार अध्यक्ष ग्राम विकास अधिकारी संघ, विशाल बिश्नोई जिलाध्यक्ष राजस्थान राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ, रामेश्वर कुमार जिलाध्यक्ष सरपंच एसोसिएशन, श्रीमती नवनीत कौर थे। अतिथियों ने माँ सरस्वती की आराधना करते हुए दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत रूप शुरुआत की। सम्मेलन में राज्य संभाग एवं जिला स्तर के पदाधिकारी सहित सैकड़ो कर्मचारी अधिकारी के समक्ष सभी नवनियुक्त 51 पदाधिकारियों ने अपने पद की गोपनीयता की शपथ ली।  इसके साथ -साथ कार्यक्रम में पधारें समस्त कर्मचारियों और अधिकारियों को पूर्व जिला कलक्टर डॉ एस. पी.सिंह ने नशा मुक्ति अभियान के लिए भी शपथ दिलाई।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।