JioTag Air: बाइक से लेकर कुत्ते तक को कर सकेंगे ट्रैक, फोन पर मिलेगी लाइव लोकेशन

0
163
JioTag Air
JioTag Air

JioTag की अपार सफलता के बाद जियो ने JioTag Air को भारत में लॉन्च किया है। JioTag Air के साथ एक बड़ा फीचर यह है कि यह Apple Find My नेटवर्क के साथ भी काम करता है यानी आप आईफोन भी ट्रैक कर सकते हैं। पहले वाले वर्जन में ऐसा नहीं था। JioTag Air का इस्तेमाल पर्स, वॉलेट, सामान, बैग, कार, बाइक और पालतू जानवरों को ट्रैक करने के लिए किया जा सकता है।

JioTag Air की कीमत
JioTag Air को 1,499 रुपये की कीमत पर पेश किया गया है और इसे जियोमार्ट के अलावा अमेजन, रिलायंस स्टोर से खरीदा जा सकता है। इसे ब्लू, ग्रे और रेड कलर में उपलब्ध कराया गया है।

JioTag Air की स्पेसिफिकेशन
JioTag Air दो ट्रैकिंग एप्स को सपोर्ट करता है जिनमें एंड्रॉयड और आईफोन शामिल हैं। JioTag Air एंड्रॉयड 9 और उसके बाद के वर्जन और iOS 14 और उसके बाद के वर्जन को सपोर्ट करेगा।

इसमें ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट है और इसमें इन-बिल्ट स्पीकर भी है। इसका कुल वजन 10 ग्राम है। इसके साथ 12 महीने की वारंटी भी मिल रही है। JioTag Air के बॉक्स में एक एक्स्ट्रा बैटरी मिलेगी।