बढ़ रही चोरियों के विरोध में ग्रामीणों ने नारेबाजी कर विरोध दर्ज करवाया

0
125

हनुमानगढ़। निकट गांव हिरणावाली में दिन प्रतिदिन बढ़ रही चोरियों के विरोध में ग्रामीणों ने शुक्रवार को नारेबाजी कर विरोध दर्ज करवाया। सरपंच प्रीतपाल सिंह ने बताया कि पिछले एक माह में गांव में लाखों रूपये की चार से अधिक चोरियों हुई है। इन चोरियों की पुलिस को सुचना की गई, परन्तु एक माह बीतने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की, ग्रामीणों ने पुलिस थाना में जाने पर उल्टा ग्रामीणों को साक्ष्य लाने के लिए कहा जाता। गत रात्रि गांव में चोरी करने आये दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ने का प्रयास किया तो वह अपनी बाईक गांव में छोड़कर भाग गये। जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर ने कहा कि पुलिस को बार बार सुचना देने के बाद भी पुलिस ने चार में से एक चोरी में भी सफलता हासिल नही की, और कोई कार्यवाही भी नही की, जिससे ग्रामीणों ने भारी रोष व्याप्त है। पुलिस की कार्यशैली से ग्रामीणों में चोरों से ज्यादा पुलिस के प्रति भय बन चुका है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर कल तक पुलिस द्वारा उक्त दुपहिया वाहन चालक से पूछताछ कर कोई सकारात्मक कार्यवाही नही की तो ग्रामीण मजबूरन सड़क जाम करने को मजबूर होगे, जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। इस मौके पर समस्त ग्रामवासी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।