रोटरी के नये वर्ष की शुरुआत गौ माता के आशीर्वाद से की

84

हनुमानगढ़। रोटरी क्लब हनुमानगढ़ सिटी ने नये वर्ष के कार्यकाल की शुरूवात गौसेवा के साथ की। गुरुवार को क्लब के सदस्यों ने अध्यक्ष आदित्य गुप्ता, सचिव दिनेश बंसल, कोषाध्यक्ष गोपी कृष्ण दाधीच के नेतृत्व में टाउन फाटक गौशाला में क्षेत्र की सुख स्मृद्धि व खुशहाली की कामना को लेकर हवन यज्ञ करवाया। हवन यज्ञ के पश्चात गौमाता की पूजा अर्चना कर पौष्टिक लड्डूओं का भोग लगाया। क्लब अध्यक्ष आदित्य गुप्ता ने बताया कि क्लब का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंदों की सहायता करना है। उन्होने बताया कि हमारा लक्ष्य है कि हम अधिक से अधिक जरूरतमंदों का सहयोग करे, जिसके लिए बीमार लोगों के लिए निशुल्क स्वास्थय जांच शिविर, जरूरतमंदों को भोजन सहित अन्य कार्य किये जायेगे। उन्होने बताया कि क्लब द्वारा भविष्य में समाजिक कार्यो में नये आयाम स्थापित किये जायेगे। ज्ञातव्य है कि हनुमानगढ़ टाउन स्थित फाटक गौशाला में बीमार, घायल, अपाहिज व शारीरिक रूप से कमजोर गौ वंश का इलाज किया जाता है। इस मौके पर गौशाला समिति के अध्यक्ष मुरलीधर गर्ग, नरोत्तम सिंगला, निवर्तमान अध्यक्ष अमित गोयल, सह प्रान्तपाल पुरुषोत्तम बंसल, डा. अरुण गुप्ता, डा. पवन मिड्ढा, गोविन्द लड्ढा, गुणसागर नागपाल, जितेन्द्र मोदी, डा. गरिमा गुप्ता, डा. प्रेरणा गोयल, श्रीमती मीनाक्षी बंसल, श्रीमती सुमन गुप्ता, श्रीमती खुशबू बंसल, मणिका मोदी इत्यादि उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।