हाथरस: भोले बाबा के 6 सेवादार अरेस्ट, मुख्य आयोजक पर 1 लाख का ईनाम, जानें क्या-क्या हुई कार्रवाई

हाथरस भगदड़ को लेकर एक नया वीडियो सामने आया है जो बाबा के दावों के विपरित नजर आ रहा है। यह वीडियो घटना स्थल के पास का बताए जा रहा है।

0
198

यूपी के हाथरस में हुई भगदड़ के तीसरे दिन पुलिस ने आज 6 लोगों की गिरफ्तारी की। आईजी रेंज अलीगढ़ शलभ माथुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया- गिरफ्तार सभी 6 आरोपी आयोजन समिति के सदस्य हैं। इनमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं।

गिरफ्तार आरोपियों में मैनपुरी का राम लड़ैते यादव, शिकोहाबाद का उपेंद्र यादव, हाथरस का मेड सिंह, मंजू यादव, मुकेश कुमार और मंजू देवी शामिल हैं। इन लोगों की देख-रेख में ही सत्संग का आयोजन चल रहा था। उधर, पुलिस ने मुख्य आयोजक देव प्रकाश मधुकर पर 1 लाख का इनाम घोषित किया है। वह अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। दूसरी ओर, भोले बाबा के वकील एपी सिंह घायलों से मिलने अलीगढ़ पहुंचे। उन्होंने कहा- बाबा के पास कोई आश्रम नहीं है। वह पेंशन से अपना गुजारा करते हैं। जब भी बाबा को जांच टीम बुलाएगी, वह आएंगे।

हादसे के 48 घंटे बाद भी पुलिस नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा तक नहीं पहुंच सकी। पुलिस ने मैनपुरी, ग्वालियर, कानपुर और हाथरस समेत 8 ठिकानों पर छापा मारा है।

ये भी पढ़ें: कौन है नारायण हरि बाबा, जिसके सत्संग में हुईं 122 मौत, बाबा का पानी पीने की लगती है भीड़…

जरुरत पड़ी तो बाबा तक भी पहुंच जाएंगे
आईजी माथुर ने कहा, “अगर जरूरत पड़ेगी तो नारायण साकार उर्फ भोले बाबा से पूछताछ की जाएगी। एफआईआर के अंदर उनका (नारायण साकार उर्फ भोले बाबा) नाम नहीं है। ज‍िम्मेदारी आयोजक की होती है। आयोजक का नाम एफआईआर में है। जो सेवादार थे, जिन्होंने भीड़ को रोकने की कोशिश की। जो वहां से भाग गए और जिन्होंने पुलिस के साथ सहयोग नहीं किया, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।”

सत्संग में भगदड़ की घटना में सेवादारों और आयोजकों की बड़ी लापरवाही इसमें सामने आई है। इसके पीछे साजिश भी बताई जा रही है। भगदड़ में लोग रौंदे जाते रहे, लेकिन इस घटना को शुरुआत में छिपाने की कोशिश हुई।

ये भी पढ़ें: कैंसर से जूझती हिना खान ने खुद काटे अपने बाल, इमोशनल हुआ पूरा परिवार, देखें VIDEO

बाबा के वकील ने की पैरवी
वकील एपी सिंह ने कहा कि भोले बाबा पैर छुआने में विश्वास नहीं रखते हैं। ऐसा कोई फोटो या वीडियो आज तक सामने नहीं आया। इसलिए यह बात बेबुनियाद है कि उनकी चरणों की धूल लेने के चलते यह घटना हुई है। बाबा के पास अपने कोई प्राइवेट गार्ड या फिर प्राइवेट आर्मी जैसी चीज नहीं है। उनके सेवादार ही उनके पास रहते हैं। सेवादारों में से किसी ने भी आमजनों के साथ धक्का- मुक्की नहीं की। ऐसा करने वाले अराजक तत्व हैं, जिनकी पहचान करनी जरूरी है।

ये भी पढ़ें: Jio, Airtel के बाद VI ने मंहगे किए रिचार्ज, जानिए कम पैसों में कहां मिलेंगे ज्यादा बेनिफिट

सामने आया भगदड़ का पहला सीसीटीवी फुटेज
हाथरस भगदड़ को लेकर एक नया वीडियो सामने आया है जो बाबा के दावों के विपरित नजर आ रहा है। यह वीडियो घटना स्थल के पास का बताए जा रहा है। जिसमें बाबा का काफिला दोपहर 1 बजकर 23 मिनट पर निकलता हुआ दिखाई दे रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग इसी समय सत्संग स्थल पर भगदड़ मची थी। हालांकि इस वीडियो की पंचदूत पुष्ठि नहीं करता है।

बताते चलें कि बाबा के वकील की तरफ से यह बयान जारी किया गया था कि वह हादसे से पहले ही निकल गए थे। इस वीडियो के आखिर में टाइम भी दिखाई दे रहा है, जोकि 2 जुलाई दोपहर 1 बजकर 23 मिनट है। आपको बता दें इस हादसे में 121 लोगों की मौत हो चुकी है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।