हनुमानगढ़ की बेटी भूमिका वर्मा का अंडर 18 के विश्व कप 2024 की तैयारी के लिए चयन

0
111

हनुमानगढ़। जिला हनुमानगढ़ बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास अग्रवाल ने बताया 26 अगस्त से 30 अगस्त 2024 तक डेब्रेसेन,हंगरी में आयोजित होने वाली  एफ आई बी ए 3× 3  अंडर 18 विश्व कप 2024 में हनुमानगढ़ की बेटी भूमिका वर्मा का चयन हुआ है जिसकी तैयारी के लिए 12 जुलाई से 25 अगस्त 2024 तक बास्केटबॉल काम्प्लेक्स  इंदौर, मध्य प्रदेश में भारतीय अंडर 18 महिला राष्ट्रीय बास्केटबॉल टीम का राष्ट्रीय कोचिंग शिविर आयोजित होगा जिसमें हनुमानगढ़ की भूमिका वर्मा बास्केटबॉल प्रतियोगिता की तैयारी करने के लिए रवाना हुई ।  राजस्थान बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष अजीत सिंह, सचिव देवेंद्र सिंह शेखावत एवं हनुमानगढ़ जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास अग्रवाल, सचिव निशा शर्मा,वी एम शिक्षण समिति के अध्यक्ष अजय सराफ, सचिव विजय बंसल, महाविद्यालय प्राचार्य नीलम गौड़, बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल संजू गाड़ियां, इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्रिंसिपल किरण राठौड़ ने व जिला हनुमानगढ़ खेल अधिकारी शमशेर सिंह, बास्केटबॉल के समस्त पदाधिकारी सदस्यों और राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रशिक्षक भंवर सिंह, सुरेश मारोठिया ने  भूमिका को हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं व आशीर्वाद दिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।