जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग

0
69

हनुमानगढ़। ईरिक्शा चालक युनियन हनुमानगढ़ ने सोमवार को जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की। ईरिक्शा चालकों ने बताया कि ई-रिक्शों चालक बाजार से सवारियां लेकर उन्हे उनके गणतव्य स्थान तक पहुचाने का कार्य कर रहे है, जिससे वह अपना घर परिवार चला रहे है। यातायात पुलिस हनुमानगढ़ द्वारा कागजात पूरे होने के बावजूद भी ईरिक्शा चालकों को परेशान कर उनके जबरदस्ती चालान किये जा रहे है। कई बार तो रोड़ पर खड़े ई-रिक्शा का चालान यातायात पुलिस के द्वारा कर दिया जाता है। इसके अतिरिक्त टेम्पो यूनियन के सदस्यों द्वारा अपनी ऑटो की फिटनेस नही होने के बावजूद भी ई-रिक्शा चालकों को परमिट के नाम पर परेशान किया जा रहा है जबकि राज्य सरकार के आदेशानुसार ई-रिक्शा पर परमिट का नियम लागू नहीं होता है तथा ई-रिक्शा चालकों के पास कोई पार्किंग स्थल भी नहीं है।

ई रिक्शा चालकों ने जिला परिवहन अधिकारी को ज्ञापन देकर उक्त समस्याओं का समाधान कर ई-रिक्शा चालकों को हो रही परेशानी से मुक्त करने की मांग की है। ईरिक्शा चालकों ने चेतावनी दी है कि अगर यातायात पुलिस द्वारा ई-रिक्शा चालकों का अवैध चालान किया जाता है तो ई-रिक्शा चालक आंदोलन करने को विवश होगें एवं इसकी समस्त जिम्मेवारी प्रशासन की होगी। इस मौके पर भावना वर्मा, गणेशराम, अशोक दास, अमर, रवि, राजू दास, नणिन्दर सिंह, दिलखुश मण्डल, अशोक, जितेन्द्र दास, मनोज, मोहम्मद हुसैन, कृष्ण, पवन कुमार, जीतू सिंह, शंकर सैनी, कालूराम व अन्य ईरिक्शा चालक मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।