30 जून को होगा सामूहिक विवाह का आयोजन, रात्रि को होगा मा शेरावाली का जागरण

0
190

हनुमानगढ़। श्री नवदुर्गा युवा सेवा समिति हनुमानगढ़ द्वारा 26 वा मां शेरावाली का विशाल जागरण एवं जरूरतमंद कन्याओं के सामूहिक विवाह का आयोजन 30 जून को होगा। उक्त आयोजन की तैयारी के संबंध में गुरुवार को आयोजन समिति के सदस्यों की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ। आयोजन समिति के अध्यक्ष प्यारेलाल बंसल ने बताया कि 30 जून रविवार को जंक्शन की नई धान मंडी में प्रातः जरूरतमंद बेटियों के सामूहिक विवाह का आयोजन होगा। उक्त आयोजन के लिए विभिन्न वर वधुओ के आवेदन आ चुके हैं, जांच कमेटी द्वारा फार्म की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि 30 जून को प्रातः 9 बजे बारात स्वागत एवं 10 बजे आशीर्वाद समारोह का आयोजन होगा इसके पश्चात वर वधु की इच्छा अनुसार विवाह प्रक्रिया संपन्न करवाई जाएगी। रात्रि को मां शेरावाली का भव्य जागरण का आयोजन होगा जिसमें आमंत्रित भजन कलाकार माता के भजनों का गुणगान करेंगे। उन्होंने बताया कि समिति द्वारा जागरण के माध्यम से एकत्रित की गई राशि सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में लगाई जाती है। उन्होंने बताया कि समिति द्वारा हर वर्ष सामूहिक विवाह का आयोजन होता है बेटियों को उपहार स्वरूप घरेलू रोजगार में उपयोग आने वाली वस्तुएं भेंट की जाती है। उक्त आयोजन की तैयारी में प्यारेलाल बंसल, अशोक मोंगा, मनोज गर्ग, राजेश गर्ग सहित अन्य सदस्य जुटे हुए है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।